Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, गिरने लगा पारा, जानें तीन दिन का मौसम का ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2492751

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, गिरने लगा पारा, जानें तीन दिन का मौसम का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में इनदिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. ऐसे में जानिए राज्य में  29, 30 और 31 अक्टूबर को मौसम कैसे रहने वाला है. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में पारा गिरने लगा है और प्रदेश में सुबह-शाम की ठंड महसूस होने लगी है. पिछले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान लगभग 3 डिग्री तक गिर गया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर इलाकों में इनदिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. ऐसे में जानिए राज्य में  29, 30 और 31 अक्टूबर को मौसम कैसे रहने वाला है. इन तीनों ही दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

बदलते मौसम के साथ जयपुर में अब ठंड बढ़ने लगी है. अलसुबह और देर रात सर्द हवाएं चल रही हैं. साथ ही पारा भी तेजी से गिरने लगा है. राजधानी में पिछले दिन अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 रिकॉर्ड किया गया.  मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार यानी 27 अक्टूबर को  सीकर में 35.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 36.0 डिग्री, अजमेर में 35.4 डिग्री, और अलवर में 35.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, जयपुर में 35.0 डिग्री, पिलानी में 36.9 डिग्री, कोटा में 36.0 डिग्री और  चित्तौडग़ढ़ में 36.0 डिग्री तापमान रहा. बाड़मेर में 40.5 डिग्री, जैसलमेर में 39.6, जोधपुर में 39.1 डिग्री,  बीकानेर में 40.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 37.7 डिग्री, चूरू में 37.5 डिग्री और  माउंट आबू में 29.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.  

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मौसम में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे में सर्दियां भी परेशान कर सकती हैं. राजस्थान मौसम विभाग का कहना है कि इस बार दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी देखने को मिल सकती है. 

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. इन दिनों माउंट आबू का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है. इस साल बारिश के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. 
 

Trending news