Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है. वहीं, अब राज्य के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत आगामी 23-24 मार्च से हीट वेव चलने की संभावना है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा है, जिसके चलते गर्मी से लेकर सर्दी महसूस हो रही है. वहीं, अगर पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो यहां पर गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में यहां का पारा लगातार बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 20 मार्च को पश्चिमी राजस्थान का तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही जालौर, डूंगरपुर और फलोदी का अधिकतम तापमान भी 36 डिग्री से अधिक रहा. फलौदी में न्यूनतम तापमान भी 23 डिग्री रहा. मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों में मौसम शुष्क रहने लगा है. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान और तेज से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
प्रदेश का मौसम बिगड़ा लग रहा है. एक तरफ जहां दिन का तापमान बढ़ने लगा है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे पारा सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है.
दिन और रात के पारे में अंतर
फलौदी का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम है. साथ ही सीकर का न्यूनतम तापमान 10.5 रहा, जो सामान्य से 5.4 डिग्री कम दर्ज किया गया. राज्य के कई इलाकों के दिन और रात के पारे में 20 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया.
हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में इन दिनों दोपहर में चिलचिलाती धूप निकल रही है. ऐसे में मौसम काफी गर्म महसूस हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक होली के दिन अधिक गर्मी और धूप का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के बीकानेर, जालौर, बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर, जैसलमेर में आगामी दिनों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही राज्य में 23-24 मार्च से हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Kota की लापता छात्रा का पुलिस ने किया खुलासा, कहा- किडनैपिंग की खबर झूठी, वो सेफ है
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की महिला IPS तेजस्वनी गौतम नौकरी के साथ कर रही नुक्कड़ नाटक, देखें फोटोज