Jaipur news: तकरीबन पिछले 11 महीने से खाली चल रहे डीजी एसीबी के पद को आज वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा ने ग्रहण किया. डीजी एसीबी का पदभार ग्रहण करने के बाद राजीव शर्मा ने ACB के तमाम आला अधिकारियों से मुलाकात की और उनकी बैठक ली.
Trending Photos
Jaipur news: तकरीबन पिछले 11 महीने से खाली चल रहे डीजी एसीबी के पद को आज वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा ने ग्रहण किया. डीजी एसीबी का पदभार ग्रहण करने के बाद राजीव शर्मा ने ACB के तमाम आला अधिकारियों से मुलाकात की और उनकी बैठक ली. डीजी राजीव शर्मा ने अधिकारियों से सुझाव भी मांगे हैं, ताकि एसीबी की कार्यप्रणाली को और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके.
आला अधिकारियों से मुलाकात की
डीजी एसीबी का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि एसीबी की पहुंच आम जनता तक और मजबूत बनाने व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर उनका पूरा फोकस रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यालय में जो प्रकरण पेंडिंग चल रहे हैं. उनके जल्द निस्तारण का काम किया जाएगा.
सरकार तक पहुंचाई जाएगी बात
वहीं नफरी की कमी को लेकर भी उन्होंने कहा कि सरकार तक यह बात पहुंचाई जाएगी. ताकि एसीबी के काम में और तेजी लाई जा सके. अभियोजन स्वीकृति के पेंडिंग चल रहे प्रकरण और 17–ए के पेंडिंग चल रहे प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि अभियोजन स्वीकृति देने का काम संबंधित विभाग के अधिकारियों का है.
ऐसे में उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि एसीबी की पहुंच को और बढ़ाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे.
आपको बता दें कि जयपुर में पिछले 11 महीने से खाली चल रहे डीजी एसीबी का पद खाली चल रहा था,जिसके बाद उस खाली पद को वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा ने ग्रहण कर लिया.
#Jaipur वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा ने किया DG ACB का पदभार ग्रहण
ACB मुख्यालय के मीटिंग हॉल में DG राजीव शर्मा हो रहे अधिकारियों से रूबरू @PantVinay #rajasthannews #RajasthanWithZee #NewsUpdate
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 1, 2024
यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ से 50 राम भक्तों जत्था हुआ रवाना, 3 फरवरी को रामलला के दर्शन