Annapurna Food Packet Scheme News: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को महंगाई से राहत देने के नाम पर अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के जरिए कांग्रेस सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan Annapurna Food Packet Scheme News: अन्नपूर्णा फूड पैकेट में मिलावटी खाद्य वस्तुएं मिलने के बाद बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को महंगाई से राहत देने के नाम पर अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के जरिए कांग्रेस सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. योजना में परिवारों को गुणवत्ताहीन, मिलावटी और अमानक खाद्य सामग्री जैसे तेल, मसाले, चीनी, दाल आदि राशन के पैकेट दिए जा रहे हैं. प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई बदार्शत नहीं किया जाएगा. हम जल्द ही इस मामले को लेकर न्यायालय में गुहार लगाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में दी जा रही खाद्य सामग्री से लिए गए सैम्पल जांच रिपोर्ट में फेल साबित हुए हैं. खाद्य सामग्री सैम्पलों की यह रिपोर्ट भ्रष्टाचार की नींव पर टिकी निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की हकीकत को स्वयं ही उजागर कर रही है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार हो चुकी हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी है कि शायद ही कोई योजना इससे बची हुई हो. सरकार की नाक के नीचे इस तरह का कृत्य स्वयं ही योजना में लगे भ्रष्टाचार के घुन की पोल खोल रहा है.
राठौड़ ने कहा कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा में इस बात को पहले ही मेरे उजागार किया था कि किस तरह से योजना में टेलरमेड टेंडर के जरिए सरकार ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया है. सरकार द्वारा टेलरमेड टेंडर के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों को एक मॉडल बिड डॉक्यूमेंट पहले से तैयार करके दिया गया, जिसके पेज नं. 13 पर टर्म एंड कंडीशन के बिन्दु संख्या 5 और 15 में कम से कम 50 करोड़ की सप्लाई के अनुभव की शर्त जानबूझकर अपने लोगों को उपकृत करने के उद्देश्य से जोड़ी गई. योजना की उक्त शर्तें गैर कानूनी है और RTPP एक्ट के प्रावधानों के विपरीत है.
ये भी पढ़ें- गजेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को अमेरिकन स्टाइल में दिया चैलेंज, क्या CM करेंगे स्वीकार?
राठौड़ ने कहा कि आज उसी का परिणाम है कि इन चहेतों द्वारा प्रदेशवासियों को खाद्य सामग्री के नाम पर मिलावटी सामान दिया जा रहा है. प्रदेश में मिलावटी सामग्री वितरीत करने के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. जहां लोगों द्वारा वीडियों बनाकर अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में मिलने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सरकार को आइना दिखाया जा रहा है.