RAS exam News: राजस्थना लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर है, आपको बता दें कि जो कैंडिडेट्स राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS एग्जाम में हिस्सा ले रहे हैं, वो 26 अगस्त तक नाम में संसोधन करवा सकते हैं.
Trending Photos
RAS exam News: राजस्थान लोक सेवा आयोग के आरएएस एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट है, आपको बता दें आधिकारिक जानकारी के अनुसार जो कैंडिडेट्स आरएएस के एग्जाम में हिस्सा ले रहे हैं, वो 26 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में संशोधन करवा सकते हैं, 26 अगस्त 2023 तक कैंडिडेट्स अपना नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अलावा अन्य संशोधन ऑनलाइन कर पाएंगे.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने आरएएस एग्जाम के बारे में बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा.इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया जा रहा है.
जैसा कि हम जानते हैं कि आरएएस एग्जाम में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक थी. इस बीच 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. आयोग द्वारा इस परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था.
राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस एग्जाम को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं आरएएस एग्जाम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी अपने आखिरी दौर के तैयारियों में जुटे हुए हैं. क्योंकि एग्जाम हर दिन के साथ तकरीब आ रहे हैं.
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटिजन एप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी भी व्यवस्था की है, उम्मीदवार इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से या फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- BJP चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा, वसुंधरा राजे को बड़ा झटका, नहीं मिली जगह