RAS Mains Exam: कल से 2 पाली में शुरू होगी परीक्षा, अभ्यर्थी जरूर पढ़ लें गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1128593

RAS Mains Exam: कल से 2 पाली में शुरू होगी परीक्षा, अभ्यर्थी जरूर पढ़ लें गाइडलाइन

आरएएस मेन्स परीक्षा को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

RAS Mains Exam: कल से 2 पाली में शुरू होगी परीक्षा, अभ्यर्थी जरूर पढ़ लें गाइडलाइन

जयपुर: आरएएस मेन्स परीक्षा को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 20 और 21 मार्च को होने वाली इस परीक्षा के लिए जयपुर में 42 सेंटर बनाए गए हैं.सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो पारियों में यह परीक्षा होगी.

कलेक्टर राजन विशाल ने बताया की कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. हर परीक्षा केंद्र पर दो-दो वीडियोग्राफर वीडियोग्राफी करेंगे.साथ में 10-10 फ्लाइंग स्क्वायड और डिप्टी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. परीक्षार्थियों को गहन जांच के पश्चात परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पशुपालन विभाग में बंपर भर्ती, ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि, जानें पूरा डिटेल्स

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

अभ्यर्थी एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. SSO ID में सिटीजन ऐप में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है.

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को आज शाम तक देनी होगी सूचना

आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को 19 मार्च 2022 को शाम 4 बजे तक रिपोर्ट ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर इन नंबर 0145-2635255 पर सूचना देनी होगी. ऐसे कैंडिडेट के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह 8 राउंड फायरिंग से दहल उठा फुलेरा, इमरान का सीना गोलियों से हुआ छलनी

ये प्रमाण पत्र लाना जरूरी

कलेक्टर विशाल ने बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाना जरूरी होगा.साथ ही एग्जाम से 1 घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.बता दें कि आरएएस मेन्स की यह परीक्षा पहले 25-26 फरवरी को होनी थी.जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था और 20-21 मार्च को परीक्षा आयोजित की जा रही है. 

20,102 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र

RPSC की ओर से 988 पदों पर निकाली गई आरएएस भर्ती परीक्षा के तहत 27 अक्टूबर 2021 को प्री परीक्षा हुई थी. इसमें राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद सहित कुल 988 पद हैं, जिसका रिजल्ट 19 नवम्बर 2021 को जारी किया गया.आयोग ने मेन्स परीक्षा के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को पात्र माना है.

Trending news