परिणाम जारी करने के संबंध में राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 21 जुलाई को सूचना जारी की थी. कला वर्ग में कुल 99.97 फीसदी परिणाम रहा, वहीं, छात्राओं का कला वर्ग परिणाम 99.41 फीसदी रहा. छात्रों का परिणाम 99.67 फीसदी रहा.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में वाणिज्य, कला और विज्ञान (Science) के करीब 9 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया. राजस्थान में आरबीएसई 12वीं का परिणाम (RBSE 12th Result 2021) जारी हो चुका है.
परिणाम जारी करने के संबंध में राजस्थान के शिक्षा विभाग (Education Department) ने 21 जुलाई को सूचना जारी की थी. कला वर्ग (Art Stream) में कुल 99.97 फीसदी परिणाम रहा. विज्ञान वर्ग (Science Stream) में 99.52 कुल प्रतिशत रिजल्ट रहा. वाणिज्य वर्ग (Commerce Stream) कुल रिजल्ट में 99.73 प्रतिशत रहा. वहीं, छात्राओं का कला वर्ग परिणाम 99.41 फीसदी रहा. छात्रों का परिणाम 99.67 फीसदी रहा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 (Rajasthan Board 12th Exam 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने वाले स्टूडेंस्स अपना रिजल्ट (Result) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं.
बता दें कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. डोटासरा ने बोर्ड कार्यालय में लैपटॉप का बटन दबाकर रिजल्ट जारी किया. कोविड महामारी (Covid Epidemic) के चलते सभी विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया. इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली, विधायक राकेश पारीक मौजूद रहे.
कोरोना महामारी के चलते राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा दो जून 2021 को रद्द कर दी गई थी. राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) की 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट पहली बार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया गया. महामारी (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए ज्यादातर बोर्डों ने अपने यहां सभी छात्रों को पास करने का ऐलान किया है. ऐसे में उम्मीद है कि राजस्थान बोर्ड भी सभी छात्रों को पास घोषित कर सकता है.
कला वर्ग में 592218 छात्रों का हुआ था पंजीकरण
592051 छात्र हुए थे प्रविष्ट,
297534 छात्र हुए पास,
289705 छात्राएं हुई पास,
587239 कुल छात्र हुए पास
कल वर्ग का 99.19 % रहा परिणाम
विज्ञान वर्ग में 236030 छात्रों का हुआ था पंजीकरण
235954 छात्र हुए थे प्रविष्ट,
154779 छात्र हुए पास
80048 छात्राएं हुई पास
234827कुल छात्र हुए पास
विज्ञान वर्ग का 99.52 % रहा परिणाम
वाणिज्य वर्ग में 31993 छात्रों का हुआ था पंजीकरण
31989 छात्र हुए थे प्रविष्ट,
20369 छात्र हुए पास
11534 छात्रएं हुई पास
31903 कुल छात्र हुए है पास
वाणिज्य वर्ग का 99.73 % रहा परिणाम