राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) ने कहा कि नकल माफिया के लिए सरकार विशेष कानून बनाए और दोषियों की संपत्तियों को जब्त किया जाए. कठोर कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाकर सरकार इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) से करवाए.
Trending Photos
Jaipur: भाजपा नेता रीट (REET 2021) मुद्दे पर लगातार राज्य सरकार को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और दो पूर्व शिक्षा मंत्रियों ने राज्य सरकार पर हमले किए हैं.
राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) ने कहा कि नकल माफिया के लिए सरकार विशेष कानून बनाए और दोषियों की संपत्तियों को जब्त किया जाए. कठोर कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाकर सरकार इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) से करवाए.
यह भी पढ़ेंः अब बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर व मानसरोवर से अजमेर बाईपास के बीच दौड़ेगी मेट्रो
वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) और कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) का कहना है कि शिक्षा संकुल से ही पेपर लीक हो गया और नाथी के बाड़े वाले बाबाजी और गहलोत (CM Ashok Gehlot) साहब कह रहे थे कि पेपर लीक नहीं हुआ है. दाल में काला है या पूरी दाल ही काली है. यूपी सीएम योगी (CM Yogi Adityanath)की तरह कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने तो पर्चा लीक करने वालों को जेल में डाल उनके घरों पर बुलडोजर चला दिए. राज्य सरकार तो सवा करोड़ में पर्चा बिकने के खुलासे के बावजूद कार्रवाई छोड़िए पर्चा लीक तक नहीं मान रही.