Trending Photos
Jaipur: राजधानी में अब सीतापुरा-अंबाबाड़ी के सेकंड फेज से पहले बड़ी चौपड़ और ट्रांसपोर्ट नगर के बीच मेट्रो दौड़ेगी. मेट्रो प्रशासन ने 'फेज-1सी ' का नाम दिया है. वहीं ' फेज - 1डी' के तहत मेट्रो को मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा को जोड़ा जाएगा. फेज 1 सी की डीपीआर तैयार होने के बाद बजट स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जाएगी, वहीं फेज 1 डी का एलाइनमेंट फाइनल डीपीआर बनाने के लिए सरकार से स्वीकृति ली जाएगी.
जयपुर शहर में जून 2015 में मेट्रो का संचालन शुरू हुआ. पहले फेज में मानसरोवर से चांदपोल तक मेट्रो ट्रेन शुरू हुई. दूसरे फेज के लिए सीतापुरा से अंबाबाड़ी के बीच मेट्रो चलाना तय किया गया. दूसरा फेज शुरू नहीं हो पाया, लेकिन फर्स्ट फेज के बाद सितंबर 2020 में फेज वन बी चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक ट्रेन शुरू की गई मेट्रो शुरू की गई.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की पहली भूमिगत मेट्रो ट्रेन का 23 सितंबर 2020 को वीसी के माध्यम से ई-लोकार्पण किया और वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर मेट्रो ट्रेन रवाना किया. जयपुर शहर के परकोटे में मेट्रो फेज वन-बी के तहत चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक 2.12 किलोमीटर तक यह मेट्रो ट्रेन चल रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan में पुलिसकर्मियों के प्रमोशन और सेवा लाभ को लेकर सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात
इधर जयपुर मेट्रो का फेज सेकंड शुरू नहीं हुआ, लेकिन जयपुर मेट्रो की बोर्ड बैठक में मेट्रो के फेज वन सी के तहत बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तथा फ्रीज 1d के तहत मानसरोवर से अजमेर बाईपास चौराहे तक जोड़ने को लेकर निर्णय लिया गया.
मेट्रो अधिकारियों का अनुमान है कि फेज 1 सी की दूरी कम होने की वजह से मंजूरी मिल सकती है. वहीं कोरोना की वजह से सरकार के पास बजट का संकट चल रहा है, लेकिन फेज वन सी प्रोजेक्ट 870 करोड़ का है, वहीं सेकंड फेज प्रोजेक्ट 4600 करोड़ का है. सेकंड फेस को बनने में अधिक समय लगेगा जबकि फेज वन सी 3 साल में तैयार हो जाएगा. ऐसे में सरकार फेज वन सी तवज्जो दे सकती है. इज फेज 3 विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने प्रदेश की पुलिस से कहा- दबंगों का दूल्हे को घोड़ी से उतारना कलंक है
2.85 किमी में परकोटे में दौड़ेगी.मेट्रो
फेज 1 सी बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.85 किमी का है. पहला स्टेशन रामगंज, दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर होगा. इस फेज में मेट्रो 2.26 किमी अंडरग्राउंड तथा .59 किमी एलिवेटेड होगी. ट्रांसपोर्ट नगर में मानसरोवर जैसे रिवेरसिंग लाइन होगी.
फेज 1 डी मानसरोवर से अजमेर बायपास
मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से अजमेर बाईपास के बीच 2 किमी में एलिवेटेड रोड बनेगी. इस पर करीब 400 करोड़ खर्च होंगे. हालांकि फाइनल डीपीआर बनाई जा रही है.
दो दिन में प्रेजेंटेशन करने का समय मांगा गया है. जयपुर मेट्रो की ओर से फेज वन सी और फेज वन डी को लेकर सरकार के सामने प्रजेंट टेंशन देंगे. संभावना है कि मंगलवार को प्रमुख सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीणा के सामने प्रजेंटेशन दिया जाएगा. मीणा सहमत होते हैं तो DPR स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजी जाएगी.