राजस्थान के बीजेपी सांसद संसद में इस मुद्दे को उठा सकते हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रीट परीक्षा का मामला संसद में गूंजेगा.
Trending Photos
Reet Paper Leak: राजस्थान में रीट परीक्षा में हुई धांधली की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि संसद के बजट सत्र में रीट परीक्षा में धांधली का मामला उठ सकता है.
राजस्थान के बीजेपी सांसद संसद में इस मुद्दे को उठा सकते हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रीट परीक्षा का मामला संसद में गूंजेगा.
यह भी पढ़ेंः भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला: बुधवार को प्रदेशभर में बीजेपी का प्रदर्शन, 8 फरवरी को विधायक देंगे धरना
दरअसल, बीजेपी रीट परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में गहलोत सरकार के खिलाफ हमलावर है. बीजेपी रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रही है. साथ ही परीक्षा रद्द करने की अपील कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार परीक्षा रद्द करने से इनकार कर रही है.
सरकार का कहना है कि परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. वहीं, बीजेपी रीट परीक्षा को लेकर राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
बीजेपी का प्रदेशभर में प्रदर्शन
रीट पेपर लीक (Reet Paper Leak) मामले को लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर हमलावर है. बीजेपी बुधवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. राजधानी जयपुर में गांधी सर्किल पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. 12 बजे से 2 बजे तक बीजेपी कार्यकर्ता सांकेतिक धरने पर बैठेंगे. वहीं, 8 फरवरी को बीजेपी के सभी विधायक जयपुर में धरना देंगे.