REET Exam 2021: हजारों अभ्यर्थियों के बदले सेंटर्स, महिला अभ्यर्थियों को मिले गृह जिले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan991213

REET Exam 2021: हजारों अभ्यर्थियों के बदले सेंटर्स, महिला अभ्यर्थियों को मिले गृह जिले

26 सितम्बर को होने वाली रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam 2021) में दूसरे जिलों से जयपुर आने वाले 1.76 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था में जुटे जयपुर जिला प्रशासन को थोड़ी राहत मिली है.

जयपुर में कुल 2 लाख 51 हजार अभ्यर्थी देंगे एग्जाम.

Jaipur : 26 सितम्बर को होने वाली रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam 2021) में दूसरे जिलों से जयपुर आने वाले 1.76 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था में जुटे जयपुर जिला प्रशासन को थोड़ी राहत मिली है. साथ ही रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी यह बड़ी राहत है. परीक्षा (REET 2021 Exam Date Latest News Today) देने के लिए दूसरे जिलों से आने वाले करीब 39 हजार अभ्यर्थियों को उन्हीं के जिलों में सेंटर्स आवंटित कर दिया है. इसी तरह जयपुर से दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाने वाले इतने ही अभ्यर्थियों को जयपुर में ही सेंटर्स आवंटित कर दिए हैं. 

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 592 परीक्षा केंद्र (REET Exam Center) बनाए हैं, जिन पर लगभग 2.51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें से जयपुर शहर में 458 केंद्र हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 134 परीक्षा केद्र हैं. इन अभ्यर्थियों में से जयपुर जिले के रहने वाले करीब 1.14 लाख अभ्यर्थी है, जबकि दूसरे जिलों (बाहर) से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.37 लाख से ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें: सशस्त्र बलों की निगरानी में होगी REET परीक्षा, केंद्र पर तैनात रहेगी Flying Squad

पहले बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.76 लाख से ज्यादा थी. नेहरा ने बताया कि जयपुर के 38,983 अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. इन अभ्यर्थियों के सेंटर्स (Exam Center REET 2021) को दूसरे जिलों से निरस्त करके जयपुर में ही कर दिया है. इनमें ज्यादातर महिला अभ्यर्थी है. 

इस तरह से जयपुर जिले से दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 1 लाख 16,617 से कम होकर 86,016 रह गई है.

Trending news