राहत की खबर: राजस्थान में राजस्व अर्जित करने वाले 5 प्रमुख विभागों की परफॉर्मेंस में सुधार, जानिए कौन नंबर 1 पर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2427316

राहत की खबर: राजस्थान में राजस्व अर्जित करने वाले 5 प्रमुख विभागों की परफॉर्मेंस में सुधार, जानिए कौन नंबर 1 पर

Rajasthan News:  राहत की खबर राजस्थानवासियों के लिए है. राजस्थान में राजस्व अर्जित करने वाले 5 प्रमुख विभागों की परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है. जानिए नंबर 1 पर कौन सा विभाग है.

राहत की खबर: राजस्थान में राजस्व अर्जित करने वाले 5 प्रमुख विभागों की परफॉर्मेंस में सुधार, जानिए कौन नंबर 1 पर

Rajasthan News: राज्य में राजस्व अर्जित करने वाले 5 प्रमुख विभागों की परफॉर्मेंस इस बार सुधर रही है. मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा इस वित्त वर्ष में राजस्व अर्जित करने वाले विभागों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी का नतीजा है कि 3 प्रमुख विभागों की परफॉर्मेंस 95 फीसदी के आस-पास है. हालांकि अभी वाणिज्य कर विभाग काफी पीछे है.

खान विभाग राज्य का ऐसा एकमात्र विभाग है जो राज्य सरकार द्वारा दिए गए राजस्व लक्ष्य को 99 फीसदी से अधिक पूर्ति कर रहा है. वहीं वाणिज्य कर विभाग महज तीन चौथाई राजस्व ही प्राप्त कर सका है. यह आंकड़े मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा ली गई बैठक में सामने आए. राजस्व अर्जित करने वाले विभागों की बैठक लेते हुए मुख्य सचिव ने राजस्व अर्जन को सुधारने के निर्देश दिए.  इस बैठक के दौरान खान विभाग की स्थिति सबसे बेहतर नजर आई.  खान विभाग ने अब तक के राजस्व लक्ष्य का 99 फीसदी से अधिक राजस्व प्राप्त कर लिया है.

वहीं परिवहन विभाग इस मामले में दूसरे नंबर पर है. परिवहन विभाग और रजिस्ट्रेशन एंड स्टांप विभाग की राजस्व अर्जन की स्थिति करीब 95 फीसदी के आस-पास है. दरअसल पिछले वित्त वर्ष में राजस्व अर्जन करने वाले 5 विभागों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही थी. इनमें राजस्व अर्जन के औसत के लिहाज से सबसे आगे परिवहन विभाग रहा था. इसी वजह से मुख्य सचिव ने राजस्व अर्जन करने वाले विभागों की नियमित समीक्षा करने का फैसला लिया था. इसी लिहाज से हर माह राजस्व को लेकर समीक्षा की जाती है.

जानिए, क्या स्थिति है सरकार के प्रमुख विभागों की ?

खान विभाग : खान विभाग का इस वर्ष कुल राजस्व लक्ष्य है 9500 करोड़

- अगस्त तक का लक्ष्य 3500 करोड़, प्राप्ति रही 3479 करोड़

- इस तरह अगस्त तक लक्ष्य का 99.40 फीसदी राजस्व किया अर्जित
-----------------
परिवहन विभाग : परिवहन विभाग का कुल लक्ष्य है 8100 करोड़

- अगस्त तक लक्ष्य 2650 करोड़, प्राप्त किए 2514 करोड़

- इस तरह अगस्त तक कुल प्राप्ति रही 94.87 फीसदी
-----------------
रजिस्ट्रेशन एंड स्टांप विभाग: राजस्व विभाग का कुल लक्ष्य 11 हजार करोड़

- अगस्त तक लक्ष्य 4675 करोड़, अर्जित किए 4419 करोड़

- इस तरह अगस्त तक कुल प्राप्ति रही 94.52 फीसदी
----------------
आबकारी विभाग : आबकारी विभाग का कुल लक्ष्य है 17100 करोड़

- अगस्त तक लक्ष्य 7165 करोड़, अगस्त तक प्राप्ति रही 6042 करोड़

- इस तरह अगस्त तक लक्ष्य का 84.33 फीसदी राजस्व अर्जित
-----------------
वाणिज्य कर विभाग : जीएसटी का लक्ष्य 55800 करोड़, वैट लक्ष्य 29 हजार करोड़

- विभाग का कुल राजस्व लक्ष्य : 84800 करोड़ रुपए

- अगस्त तक का लक्ष्य 35333 करोड़, प्राप्ति रही 26617 करोड़

- इस तरह अब तक अगस्त तक के लक्ष्य का 75.33 फीसदी राजस्व अर्जित

खान विभाग और परिवहन विभाग की अलग-अलग परफॉर्मेंस देखें तो खान विभाग में इस बार बजरी ब्लॉक्स की नीलामी होने, गोल्ड ब्लॉक्स और अन्य मेजर मिनरल्स की नीलामी होने से राजस्व अर्जन में बढ़ोतरी हुई है. वहीं परिवहन विभाग में नियमित रूप से मॉनिटरिंग किए जाने, इंटरचैकिंग अभियान चलाए जाने से राजस्व में सुधार आया है. हालांकि कई जिलों में ओटीटी रिवेन्यू में गिरावट रही है, जो कि त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ अगले माह बढ़ सकती है.

कौन आरटीओ आगे- कौन पीछे ?

- जयपुर द्वितीय आरटीओ पहले नंबर पर, लक्ष्य का 106.68 फीसदी राजस्व अर्जित

- अजमेर आरटीओ दूसरे नंबर पर, 100.88 फीसदी राजस्व अर्जित

- जयपुर प्रथम आरटीओ तीसरे नंबर पर, 97.94 फीसदी राजस्व अर्जित

--------------------

- अलवर आरटीओ सबसे नीचे 13वें नंबर पर, 84.25 फीसदी राजस्व

- दौसा आरटीओ 12वें नंबर पर, 88.47 फीसदी राजस्व अर्जित

- पाली आरटीओ 11वें नंबर पर, 89.51 फीसदी राजस्व अर्जित

 

Trending news