राजस्थान में कोविड की रोकथाम व उपचार के प्रयासों के तहत 17 मई से प्रारंभ किए गए मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा गांव-गांव जाकर किए जा रहे एंटीजन टेस्ट के तहत अब तक 22 हजार 253 टेस्ट किए गए हैं.
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान में कोविड की रोकथाम व उपचार के प्रयासों के तहत 17 मई से प्रारंभ किए गए मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा गांव-गांव जाकर किए जा रहे एंटीजन टेस्ट के तहत अब तक 22 हजार 253 टेस्ट किए गए हैं. एंटीजन टेस्ट (Antigen Test For Covid ) में अब तक 728 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं. यह कुल किए गए टेस्ट का 3.27 प्रतिशत है.
यह भी पढे़ं- Vaccine बर्बादी के मामले में Jharkhand-Chhattisgarh से पीछे है Rajasthan, पढ़ें आंकड़े
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के प्रत्येक खंड में ग्राम पंचायतवार मोबाइल मेडिकल यूनिट, मोबाइल मेडिकल वैन या बेस एम्बुलेंस भिजवाकर चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ द्वारा एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. औसत रुप से प्रत्येक जिले में प्रतिदिन 1 हजार एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) किए जा रहे हैं.
डाॅं शर्मा ने बताया कि ग्राम स्तर पर आईएलआई मरीजों की पहचान की जा रही है. इन मरीजों का आईसोलेशन करने एवं एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. एंटीजन टेस्ट पाॅजिटिव पाए जाने पर सबंधित मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने एवं अग्रिम चिकित्सा संस्थानों में भिजवाकर उपचार कराने के निर्देष दिए गए हैं.
अब तक हुए एंटीजन टेस्ट में नागौर जिले में 2407, भीलवाड़ा में 1951, बाड़मेर में 1522, सीकर में 1195, पाली में 1180, जयपुर में 1834, चूरु में 1340 व अजमेर जिले में 1088 टेस्ट शामिल है. इस सबंध में सभी जिला कलेक्टरों एवं सीएमएचओ को पुनः निर्देष जारी कर इस कार्य की अनिवार्य रुप से प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए गए हैं.
यह भी पढे़ं- Rajasthan में Corona मौतों के सरकारी आंकड़े पूरी तरह से प्रमाणिक: Dr. Raghu Sharma