Republic Day Celebration: गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित, इस जगह होगा सम्मान समारोह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1079189

Republic Day Celebration: गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित, इस जगह होगा सम्मान समारोह

गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day celebration) का अंतिम पूर्वाभ्यास डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली.

गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित

Bikaner: गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day celebration) का अंतिम पूर्वाभ्यास डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली. परेड का नेतृत्व परेड कमांडर अरविंद विश्नोई ने किया. परेड में आरएसी (RAC) की तीसरी और 10वीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की महिला एवं पुरूष की टुकड़ी ने भागीदारी निभाई. 

इस दौरान शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग तथा सूरज राणा द्वारा मोटर साइकिल करतब का प्रदर्शन किया गया. महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत तथा स्काउट गाइड के रोवर रेंजर द्वारा राष्ट्रगान (National Anthem) की प्रस्तुति दी गई.

यह भी पढ़ें- IPS ओमप्रकाश ने संभाला बीकानेर रेंज आईजी का पदभार, गार्ड ऑफ ओनर के साथ किया स्वागत

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, तहसीलदार कालूराम पड़िहार, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे. संचालन संजय पुरोहित ने किया.

कोविड प्रोटोकॉल की हो पालना
इस दौरान जिला कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए. प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मास्क एवं हैण्ड सैनिटाइजर हो. कुर्सियों के बीच में आवश्यक दूरी रखी जाए.

रवीन्द्र रंगमंच में होगा सम्मान समारोह
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि कोविड गाइडलाइन (Covid Guidelines) के मद्देनजर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र मुख्य समारोह के बाद रवीन्द्र रंगमंच में होने वाले कार्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे. इससे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
Report-Raunak Vyas

Trending news