गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह सवाई मानसिह स्टेडियम में आयोजित होगा. समारोह की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग सचिव जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने सचिवालय में बैठक ली. उपाध्याय ने कहा कि समारोह की तैयारियों से जुड़े विभाग आपसी तालमेल से काम करें और समारोह को भव्य बनाएं.
Trending Photos
Jaipur: गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह सवाई मानसिह स्टेडियम में आयोजित होगा. समारोह की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग सचिव जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने सचिवालय में बैठक ली. उपाध्याय ने कहा कि समारोह की तैयारियों से जुड़े विभाग आपसी तालमेल से काम करें और समारोह को भव्य बनाएं. सचिव ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत रूप से राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. सभी विभाग इसके आयोजन की तैयारियां प्राथमिकता से करें. सभी संबंधित विभाग कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर समारोह में कोविड अनुकूल व्यवहार की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का ऐसा रेलवे स्टेशन जिसे देख हर कोई हो जाता है दंग, जानिए क्यों?
जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज और जयपुर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि वे 24 से 26 जनवरी तक पुराने शहर के मुख्य द्वारों, सवाई मानसिंह स्टेडियम, यूथ हॉस्टल, आंबेडकर सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, जेडीए सर्किल, अमर जवान ज्योति और अन्य सार्वजनिक इमारतों व स्थानों को बेहतरीन लाइट व्यवस्था से जगमग करें ताकि आमजन जयपुर बाइ नाइट का आनंद उठा सकें. बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें.
Report:Bharat Choudhary