Jhunjhunu: कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, ममता भूपेश करेंगी ध्वजारोहण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1079839

Jhunjhunu: कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, ममता भूपेश करेंगी ध्वजारोहण

राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस समारोह राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किया जाएगा

पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ ऑनर

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस समारोह राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किया जाएगा. आज कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में की गई. जिला स्तरीय समारोह भी इसी स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित होगा. जहां पर जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ध्वजारोहण करेंगी. 

यह भी पढ़ें : लापरवाही की भेंट चढ़ा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस! जागरूकता रैली के इंतजार में भटकते रहे लोग

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. मुख्य अतिथि इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगी और मार्च-पास्ट और सलामी लेंगी. एडीएम जेपी गोड़ राज्यपाल के संदेश का वाचन करेंगे. इस दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दलों का उत्साहवर्धन और राष्ट्रगान होगा.  कार्यक्रम में बच्चों को नहीं बुलाया गया है. वहीं सामूहिक सांस्कृतिक आयोजन भी कार्यक्रम से हटा दिए गए है.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news