डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सदियों से देश में विजयादशमी उत्सव को विजय दिवस के रूप में मनाने की परंपरा है और इस दिन को संघ में भी विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
Trending Photos
Jaipur: भारतीय जनता पार्टी ने विजयादशमी (Vijayadashami) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के पथ संचलन को अनुमति नहीं देने की कड़े शब्दों में निंदा की है. चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने पथ संचलन को कोरोना गाइड लाइन्स की आड़ में अनुमति नहीं देने को राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress government) की पूर्वाग्रह से ग्रसित सोच का परिणाम बताया है.
यह भी पढे़ं- विजयादशमी पर RSS मनाएगा अपना स्थापना दिवस, संघ शाखाओं पर पूजे जाएंगे शस्त्र
चतुर्वेदी ने कहा कि इसी जयपुर शहर ने लगभग एक साल पहले कोरोना की पहली लहर के समय जब कोरोना पीक पर था, तब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में CAA के समर्थन में प्रदर्शन को देखा है, अभी पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किए, जिनमें भी मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्री मण्डल के सदस्यों ने भी कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते हुए भाग लिया.
यह भी पढे़ं- ZEE Rajasthan की खबर का बड़ा असर, लाभार्थियों को जल्द मिलेगा शौचालयों का पूरा भुगतान
जयपुर में ही एक मुस्लिम धार्मिक-सामाजिक कार्यकर्ता के जनाजे में हजारों लोगों ने भाग लिया, जिसमें कांग्रेस के स्थानीय विधायक भी शामिल हुए, लेकिन तब सरकार को कोरोना गाइड लाइन की चिंता नहीं हुई. अब विजयादशमी के अवसर पर संघ के पथ संचलन का विषय आया तो कोरोना गाइड लाइन का कारण बताकर अनुमति देने से इनकार कर दिया. हालांकि संघ के अधिकारियों ने कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए पहले ही आश्वस्त कर दिया था.
अनुमति नहीं देना सरकार की राजनैतिक सोच को प्रदर्शित करता
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सदियों से देश में विजयादशमी उत्सव को विजय दिवस के रूप में मनाने की परंपरा है और इस दिन को संघ में भी विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है. साथ में भारत माता के चित्र के साथ शस्त्रों से सुशोभित वाहन के साथ ही पथ संचलन की परम्परा संघ की स्थापना काल से चली आ रही है. कांग्रेस सरकार द्वारा इसकी अनुमति नहीं देना सरकार की राजनैतिक सोच को प्रदर्शित करता है.