फुलेरा: 18 माह से फरार चल रहें, दो वांछित गिरप्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1257388

फुलेरा: 18 माह से फरार चल रहें, दो वांछित गिरप्तार

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में फरार चल रहें वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. इससे पहले रेनवाल पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस की गिरफ्त में ओरोपी

Jaipur: जयपुर के फुलेरा विधानसभा के रेनवाल थाना पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहें, वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल 2021 को सुल्तान पुत्र भैरूराम खटीक ने एससी एसटी एक्ट के तहत रेनवाल थाने में मामला दर्ज करवाया था. सुल्तान ने रेनवाल थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मनोज सब्जी की दुकान पर काम कर रहा था, इसी दौरान दुकान पर अचानक आए बदमाशों ने लाठी-डंडों एवं सरियों से जानलेवा हमला कर दिया एवं मारपीट की, इसके साथ ही जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में फरार चल रहें वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. इससे पहले रेनवाल पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

रेनवाल थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा, सुपरविजन सांभर लेक सीओ लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपियों के लिए, एक टीम का गठन किया गया था.  इस टीम में हेड कॉन्स्टेबल अमर सिंह मीणा, प्रकाश चंद, मुकेश कुमार, सुभाष कॉन्स्टेबल सदस्य थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कारवाई करते हुए 18 माह पुराने एक मामले में हीरालाल(27) मोहनलाल निवासी कुली थाना दातारामगढ़ व रमेश उर्फ राजवीर (30) पुत्र हीरालाल निवासी बासड़ी खुर्द को गिरफ्तार किया हैं. जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है. 

पहले ये हो चुके हैं गिरफ्तार

मामले में कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस ने लालाराम पुत्र गणेश निवासी नावद की ढाणी हाथीपुरा, रवि, विक्रम, भवानी सिंह निवासी सूरज भवन के पास रेनवाल, माधव तोतला पुत्र संजय तोतला चौमू दरवाजा मुख्य बाजार रेनवाल, मुकेश पूनिया निवासी राजपुरा जिला सीकर, प्रकाश बिजारणिया निवासी मुंडियागढ़, बाबूलाल ताकर सहित इन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया हैं. 

Reporter- Amit Yadav

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news