निर्दलीय विधायकों ने गहलोत पर जताया विश्वास, लोढ़ा बोले-सचिन भाग्यशाली जो राजेश पायलट के घर जन्में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan927111

निर्दलीय विधायकों ने गहलोत पर जताया विश्वास, लोढ़ा बोले-सचिन भाग्यशाली जो राजेश पायलट के घर जन्में

संयम लोढ़ा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे भाग्यशाली है जो राजेश पायलट के घर पैदा हुए. जीवन में उन्होंने कभी असफलता नहीं देखी. अब ये हुआ है तो उन्हें सीखते-सीखते समय लगेगा.'

सयंम लोढ़ा ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

Jaipur: राजस्थान में गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे 13 निर्दलीय विधायकों की बैठक के बाद जो संदेश निकल कर आया है वह बिल्कुल साफ है. बैठक में शामिल 13 निर्दलीय विधायकों ने स्पष्ट कर दिया कि वह हर हाल में हर परिस्थिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पास है. इस मामले में किसी भी प्रकार की दबाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

एक सवाल के जवाब में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा, 'अगर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कह देंगे तो हम 5 साल विधायक बनकर जनता की सेवा करने को तैयार हैं. लेकिन आखिरकार हम साधु संत नहीं राजनेता हैं. लेकिन हमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लीडरशिप पर पूरा भरोसा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो निर्णय करेंगे वह मंजूर होगा. वे सही समय आने पर वह उचित निर्णय करेंगे.' वहीं, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे भाग्यशाली है जो राजेश पायलट (Rajesh Pilot) के घर पैदा हुए. जीवन में उन्होंने कभी असफलता नहीं देखी. अब ये हुआ है तो उन्हें सीखते-सीखते समय लगेगा.'

बैठक में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा, बाबूलाल नागर महादेव सिंह खंडेला ने एक स्वर में कहा,  'सरकार के विपरीत हालातों में उन्होंने समर्थन दिया है, ऐसे में अगर इंद्राज गुर्जर जैसे नेता कहें कि सरकार के पास बहुमत है, निर्दलीय विधायकों की कोई आवश्यकता नहीं है तो उनके बयान के कोई मायने नहीं हैं. सभी निर्दलीय विधायक एसोसिएट सदस्य के तौर पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. हमारी जवाबदेही सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति है.'

इंद्राज गुर्जर के बयान कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) शेर हैं के जवाब में संयम लोढ़ा ने कहा शेर भी जानवर होता है. रामकेश मीणा के सचिन पायलट को बाहरी नेता बोलने के सवाल पर संयम लोढ़ा ने कहा इस मामले को पार्टी आलाकमान को देखना है. संयम लोढ़ा ने कहा निर्दलीयों की इस बैठक के पीछे अशोक गहलोत की कोई कूटनीति नहीं है. उनके पास इन सबके लिए समय नहीं है, वह पहले कोविड फिर पोस्ट कोविड की परेशानियों के बावजूद राजस्थान की जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. उनकी काबिलियत पूरा देश जानता है.

लोढ़ा ने कहा, 'गुजरात में जिस तरीके से सीएम ने भाजपा को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिया था, वैसे ही राजस्थान में उन्होंने भाजपा के मंसूबों को नाकाम किया, वह सबके सामने हैं.' राजेंद्र गुड्डा के बयान पर संयम लोढ़ा ने कहा राजेंद्र गुड्डा हमारे वरिष्ठ साथी हैं. मुझे मंत्री बनने की कोई जल्दी नहीं है. वहीं, निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं. खासतौर पर राजस्थान में पटवारी और ग्राम सेवकों के पद जल्द से जल्द भरने संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से केंद्र सरकार में विभिन्न विभागों में 1500000 रिक्त पदों पर युवाओं को नौकरियां देने और पेट्रोल डीजल सहित सभी पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गैर भाजपा दलों को साथ आकर संघर्ष करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

महादेव सिंह खंडेला ने कहा, 'मैं अशोक गहलोत को लेकर दिए गए बयान पर कायम हूं. हम अशोक गहलोत के साथ हैं. वे राजस्थान के सीएम हैं और जिस तरीके से कोरोना में उन्होंने काम किया है, राजस्थान का प्रत्येक व्यक्ति उनके काम की तारीफ कर रहा है.' 

Trending news