Sachin Pilot - Kailash Meghwal : राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट पूर्व उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसके साथ ही पायलट दो बार सांसद होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन पायलट से ज्यादा सैलरी और पेंशन किसे मिलती है. पढ़े पूरा आर्टिकल
Trending Photos
Sachin Pilot - Kailash Meghwal : राजस्थान की सियासत में इन दिनों युवाओं में सबसे पॉपुलर नाम सचिन पायलट का है. सचिन पायलट प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं. साथ ही वो मनमोहन सिंह सरकार के दौरान केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. सचिन पायलट फिलहाल टोंक से विधायक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रदेश के कई ऐसे विधायक भी हैं जिनकी सैलरी और पेंशन सचिन पायलट से ज्यादा है.
सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा में टोंक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वो साल 2018 से टोंक से विधायक हैं. उन्हें बतौर विधायक ₹40000 सैलरी मिलती है. इसके साथ ही विधायक होने के नाते कई तरह भत्ते भी दिए जाते हैं. पायलट पहली बार के विधायक हैं इसलिए उन्हें बतौर विधायक कोई पेंशन नहीं मिलती.
वहीं पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सरीखे कई ऐसे नेता हैं जो कई बार विधायक हैं. कैलाश मेघवाल राजस्थान विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक है. वो 1977 से लेकर अब तक 6 बार विधायक रह चुके हैं. इस लिहाज से उन्हें 75 हजार रुपए पेंशन मिलती है.
राजेंद्र राठौड़ भी 7 बार के विधायक हैं, इस लिहाज से पहले टर्म का उन्हें 35 हजार रुपए और फिर बाकी 6 टर्म का मिला कर उन्हें तकरीबन 83 हजार रुपए पेंशन मिलती है.
पहली बार विधायक बने सचिन पायलट दो बार सांसद भी रह चुके हैं. साल 2004 में वो दौसा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे, इसके बाद साल 2009 में अजमेर से सांसद बने. हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट को हार का सामना करना पड़ा. पहले टर्म की 35000 हजार रूपये और बाकी एक टर्म की मिला कर उन्हें तकरीबन 43 हजार रुपए पेंशन मिलती है.
कैलाश मेघवाल तीन बार सांसद भी रहे हैं. बतौर संसद उन्हें तकरीबन 37 हजार रुपए पेंशन आती है.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस वर्ष सचिन पायलट का जन्म हुआ उसी वर्ष से ही कैलाश मेघवाल विधायक चुने जा रहे हैं. सचिन पायलट का जन्म 7 सितम्बर 1977 को हुआ. इसी वर्ष कैलाश मेघवाल पहली बार विधायक बने. इसके बाद से मेघवाल लगातार कभी सांसद तो कभी विधायक रहे हैं.
सहयोग- दिलशाद खान, भीलवाड़ा
ये भी पढ़ें..
Vasundhara Raje या Ashok Gehlot , किसकी ज्यादा है सैलरी और पेंशन
सचिन पायलट को अब कितनी मिलती है सैलरी, कैसा है उनका बंगला, जानिए सब कुछ