सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी Sachin Pilot और CP Joshi की मुलाकात, निकाले जा रहे कई मायने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan993196

सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी Sachin Pilot और CP Joshi की मुलाकात, निकाले जा रहे कई मायने

सचिन पायलट की कल देर शाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से हुई मुलाकात प्रदेश के सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

सचिन पायलट ने की कल देर शाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से मुलाकात

Jaipur: राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) की कल देर शाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी (Dr CP Joshi) से हुई मुलाकात प्रदेश के सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है. 17 सितंबर को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ पायलट की लंबी मुलाकात और फिर जयपुर आकर विधानसभा अध्यक्ष से जाकर उनका मिलना और उसकी तस्वीर जारी करना यह बता रहा है कि मुलाकात केवल शिष्टाचार के नाते नहीं है बल्कि इस मुलाकात के आने वाले दिनों में कई सियासी मायने भी निकलेंगे इसकी भी पूरी संभावना है.

राजस्थान के सियासी हलकों में इन दिनों कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की मुलाकात की चर्चा सुर्खियों में है. हम बात कर रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच कल शाम हुई लंबी मुलाकात की है. सचिन पायलट कल देर शाम विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक विभिन्न राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

यह भी पढ़े- REET Exam 2021 को लेकर तैयारियां पूरी, शिक्षा मंत्री ने कही ये बातें

सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू
अचानक हुई इस मुलाकात से सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इसकी वजह है कि लंबे अरसे बाद पायलट ने जोशी से मुलाकात की है. कांग्रेस (Congress) के बीच चल रही खींचतान के बीच इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कांग्रेस के अंदरुनी सियासी समीकरणों के हिसाब से सचिन पायलट और सीपी जोशी राजस्थान (Rajasthan News) के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. दोनों नेता कभी एक कैंप में नहीं रहे बल्कि दोनों के अपने अलग-अलग खेमे हैं. सचिन पायलट के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने से लेकर अब तक ऐसा बहुत कम हुआ है जब दोनों की इस तरह मुलाकात हुई हो.

यह भी पढ़े- Jaipur: कुर्सी मोह के लिए मुखर रहीं जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, पहली बैठक में हुईं खामोश

सचिन पायलट का सीपी जोशी के घर मिलने जाना कांग्रेस के नए सियासी समीकरणों की तरफ है इशारा
अब अचानक सचिन पायलट का सीपी जोशी के घर मिलने जाना कांग्रेस के नए सियासी समीकरणों की तरफ इशारा माना जा रहा है. दरअसल इससे पहले 17 सितंबर को सचिन पायलट की राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई लंबी मुलाकात ने प्रदेश की राजनीतिक हालातों को लेकर कई तरह के कयासों को जन्म दे दिया था. दरअसल हाल ही में सीपी जोशी उस समय अचानक सुर्खियों में आ गए थे. जब वे विधानसभा (Vidhan Sabha) में भी सत्ता पक्ष के मंत्रियों के रवैया से नाराज हो गए थे. 

सचिन पायलट को संगठन में राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर पर नई जिम्मेदारी देने की चर्चा
सीपी जोशी ने हाल ही में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंत्रियों (Ministers) के उकसाने वाले आचरण पर भारी नाराजगी जताई थी. ससंदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) के सदन में किए गए उकसाने वाले एक्शन पर जोशी इस कदर नाराज हुए थे कि विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. बाद में नए सिरे से बुलेटिन जारी करना पड़ा था. माना जा रहा है कि जल्द प्रदेश में सत्ता संगठन में बदलावों की शुरूआत होगी. बदलावों में सबसे पहले मंत्रिमंडल विस्तार और संगठनात्मक नियुक्तियों का काम होगा. सचिन पायलट को संगठन में राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर पर नई जिम्मेदारी देने की चर्चा है. ऐसे में सीपी जोशी से पायलट की इस मुलाकात को राजस्थान कांग्रेस में भविष्य में होने वाले बदलावों से जोड़कर देखा जा रहा है.

Trending news