सैमसंग के इस फोन में लगा है 48MP रियर कैमरा, कीमत 10 हजार रुपए से भी कम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289648

सैमसंग के इस फोन में लगा है 48MP रियर कैमरा, कीमत 10 हजार रुपए से भी कम

सैमसंग का Galaxy F22 किफायती दामों पर मिल रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने  Galaxy F22 की कीमतों में कमी की है. इन स्मार्टफोन को 2021 में लॉन्च किया गया था.

सैमसंग के इस फोन में लगा है 48MP रियर कैमरा, कीमत 10 हजार रुपए से भी कम

Samsung Galaxy F22: सैमसंग का Galaxy F22 किफायती दामों पर मिल रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने  Galaxy F22 की कीमतों में कमी की है. इन स्मार्टफोन को 2021 में लॉन्च किया गया था.

क्या है फोन के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच के एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले लगा है. जिसकी रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है.  स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है. जो कि आपके फोन को बेहतर सुरक्षा देता है. डॉल्बी एटमॉस का फोन में सपोर्ट है. MediaTek Helio G80 कोर प्रोसेसर फोन में लगा है. बैटरी की बात की जाए तो फोन में 6,000mAh के दमदार बैटरी है जो 15W USB-C फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है.

सैमसंग कंपनी के अनुसार  हैंडसेट 130 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है. ये स्मार्टफोन Android 11 UI पर बेस्ड है.  हैंडसेट के पीछे की ओर क्वाड-कैमरा सेटअप है. फोन ISCOCELL प्लस तकनीक के साथ GM2 सेंसर और 48MP के रियर कैमरे से लैस है.

क्या है कीमत

Galaxy F22 के दोनों वेरिएंट की कीमत में दो हजार रुपये की कटौती की गई है. इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12 हजार 499 रुपये और 14 हजार 499 रुपये है. उपभोक्ता 4GB RAM + 64GB स्टोरेज को 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में उपलब्ध हैं. साथ ही अन्य ऑफर्स की मदद से ये फोन 10 हजार रुपये से भी कम में आपको मिल सकता है. 

Trending news