Satish Poonia ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, कहा- डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकले CM
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan963876

Satish Poonia ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, कहा- डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकले CM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनविरोधी कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, जो पिछले डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकले हैं. 

पूनिया ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से मुख्यमंत्री घर से दफ्तर भी नहीं गए.

Jaipur: मुख्यमंत्री के सीएम हाउस से बाहर नहीं निकलने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने एक बार फिर से सवाल उठाए हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनविरोधी कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, जो पिछले डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकले हैं. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद राज्य के गृहमंत्री भी हैं, कानून व्यवस्था (Law and order) की बिगड़ी हुई स्थिति के बारे में सबको पता है.

यह भी पढे़ं- राष्ट्रवादी संगठनों और BJP के खिलाफ साजिश रच रहे हैं CM अशोक गहलोत: पूनिया

 

पूनिया ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से मुख्यमंत्री घर से दफ्तर भी नहीं गए, कानून व्यवस्था की कोई समीक्षा नहीं की और राजस्थान (Rajasthan) की जनता, युवा, किसान और बहन-बेटियां परेशान हैं. कोटा संभाग में बाढ़ के बाद बिगड़े हालात को लेकर पूनिया ने कहा कि बहुत बड़ा इलाका बाढ़ से त्रस्त है, बहुत सारी ऐसी दुर्घटनाएं हुईं, इन सबके बाद भी प्रदेश का मुखिया अपने घर में कैद रहे और यह लॉजिक दें कि मैं अगर घर से बाहर जाऊंगा तो प्रोटोकॉल टूटेगा, और राज्य के लोग कोरोना फैलाने का आरोप लगाएंगे. पूनिया ने कहा कि उन्हें लगता है कि कोरोना से बड़ी बीमारी तो राजस्थान में खुद कांग्रेस की सरकार अपने आपमें संक्रमण फैला रही है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में मुख्यमंत्री वर्चुअल, जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं: सतीश पूनिया

 

सीएम ने बनाया वर्चुअली रिकॉर्ड 
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री को चाहिए कि घर से बाहर निकलते, प्रदेश के लोगों की सुध लेते. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री वर्चुअल तरीके से जो कार्य करेंगे, इसके बारे में वे कहते हैं भी हैं कि एक वर्चुअली रिकॉर्ड बनाया है. पूनिया ने कहा कि यह सब इतिहास में दर्ज हो जाएगा कि राजस्थान में ऐसी कोई वर्चुअल कांग्रेस सरकार (virtual congress government) थी, कोई वर्चुअल मुख्यमंत्री रहे होंगे.

 

Trending news