कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आएंगे जयपुर, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan994074

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आएंगे जयपुर, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 1 अक्टूबर को जयपुर आएंगे.

दिग्विजय सिंह

Jaipur: पंजाब (Punjab) के बाद अब सभी की नजरें राजस्थान के सियासी हलचल पर टिकी हुई है. कांग्रेस (Congress)आलाकमान राजस्थान (Rajasthan) के मसलों को ठीक करने की कवायद कर रही है. 

यह भी पढ़ें-REET एग्जाम को लेकर Jaipur शहर में भी बंद रहेगा इंटरनेट, देर रात जारी किया गया आदेश

इसी बीच सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संग मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 1 अक्टूबर को जयपुर आएंगे. उनके इस दौरे को लेकर फिर से राजस्थान के सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया. 

बता दें कि 1 अक्टूबर को दिग्विजय सिंह 11:00 बजे पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जहां वह महंगाई, डीजल, पेट्रोल की कीमतों सहित केंद्र सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर प्रेस वार्ता करेंगे, दिग्विजय सिंह का प्रदेश के मंत्री विधायकों से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है और ना ही राजस्थान के सियासी हालातों को लेकर कोई फीडबैक लेंगे.

यह भी पढ़ें-लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले, आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आयोजित होंगे 75 कार्यक्रम

दिग्विजय सिंह की इस यात्रा से सियासी अटकलों का बाजार हो गर्म गया था, इस यात्रा को कांग्रेस के वर्तमान घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने साफ कर दिया है कि दिग्विजय सिंह केवल और केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जयपुर आ रहे हैं.

Trending news