शाहपुरा: मनोहरपुर पंचायत प्रशासन की मनमर्जी का विरोध का मामला, चौथे दिन धरना समाप्त
Advertisement

शाहपुरा: मनोहरपुर पंचायत प्रशासन की मनमर्जी का विरोध का मामला, चौथे दिन धरना समाप्त

धरना-प्रदर्शन कर रहे समाज सेवी सम्पूर्णानंद महिपाल गुर्जर समेत अन्य धरनार्थियों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन जनहित के कार्यों में कोई किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखा रहा है. 

शाहपुरा: मनोहरपुर पंचायत प्रशासन की मनमर्जी का विरोध का मामला, चौथे दिन धरना समाप्त

Shahpura: शाहपुरा के मनोहरपुर ग्राम पंचायत प्रशासन की लापरवाही और मनमर्जी से नाराज़ लोगों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन देर शाम आपसी समझाइश और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.

धरना-प्रदर्शन कर रहे समाज सेवी सम्पूर्णानंद महिपाल गुर्जर समेत अन्य धरनार्थियों ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन जनहित के कार्यों में कोई किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखा रहा है. 

ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में नहीं बैठता है, जिससे ग्रामीणों को रोज पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाकर वापस निराश लौटना पड़ता है. साथ ही माधोवेणी नदी में कचरे के निस्तारण, ग्राम पंचायत के 800 पट्टा पत्रावलियों का निस्तारण नहीं किया गया. इससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने बताया कि सरपंच समेत पंचायत प्रशासन के जिम्मेदारों को कई बार समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन जिम्मेदारो ने कोई सुनवाई नहीं की. समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज़ लोग पंचायत कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

धरने पर बैठे लोगों और पंचायत प्रशासन के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन बेनतीजा रही. बाद में चौथे दिन देर शाम को एक बार फिर वार्ता हुई, जिसमें जिम्मेदारों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद धरना समाप्त हुआ.

Reporter- Amit Yadav

यह भी पढे़ं- पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर मामला: दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, जब्त किए रिकॉर्ड

 

Trending news