Sikar Samachar: 24 घंटे में आए 858 नए Corona Positive, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan892964

Sikar Samachar: 24 घंटे में आए 858 नए Corona Positive, मचा हड़कंप

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही चिकित्सा विभाग खासा सतर्क हो गया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Sikar: जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता ही जा रही है. सीकर (Sikar) जिले में बीते 24 घंटे 858 नए पॉजिटिव केस आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 59 हजार 561 सैंपल लिए गए. 

यह भी पढ़ें- Sikar: Corona Guideline का उल्लंघन करने वाली 11 दुकानें सीज, दुकानदारों में हड़कंप

इनमें से 8 हजार 469 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं. वहीं, 48 हजार 257 सैंपल की रिपोर्ट नगेटिव आई है और 2 हजार 835 सैंपल प्रक्रियाधीन है. बीते 24 घंटे में 858 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं, पूर्व संक्रमित 465 स्वस्थ हुए हैं. सीकर जिले में एक्टिव केस 6 हजार 286 है. कोरोना संक्रमित पांच जनों की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- Sikar Samachar: 24 घंटे में आए 750 नए Corona Positive, 6 की मौत

सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 223, फतेहपुर क्षेत्र में 81, खण्डेला ब्लॉक में 75, कूदन क्षेत्र में 60, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 95, नीमकाथाना ब्लॉक में 15, पिपराली क्षेत्र में 110, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 86 और दांता क्षेत्र में 113 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. 

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही चिकित्सा विभाग खासा सतर्क हो गया. विभाग की ओर से घर-घर सर्वे किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान कर उनकी सैंपलिंग कर रही है. वहीं संक्रमित व्यक्तियों को घर पर दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे हैं.

 

Trending news