Jaipur news: फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल द्वारा इंटरनेशनल माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) दिवस के अवसर पर 27 जून को जयपुर में ''अनलॉकिंग द ग्रोथ पोटेंशियल फॉर एमएसएमई इन राजस्थान'' विषय पर छठा राजस्थान एमएसएमई समिट आयोजित किया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur news: खबर राजस्थान के जयपुर जिले से है जहां भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) राजस्थान स्टेट काउंसिल द्वारा इंटरनेशनल माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) दिवस के अवसर पर 27 जून को जयपुर में ''अनलॉकिंग द ग्रोथ पोटेंशियल फॉर एमएसएमई इन राजस्थान'' विषय पर छठा राजस्थान एमएसएमई समिट आयोजित किया जाएगा. समिट का उद्देश्य इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स के बीच ज्ञान साझा करने, कोलैबोरेशन और नेटवर्किंग को बढ़ावा देकर माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) की विकास क्षमता को अनलॉक करना है.
फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के हेड अतुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत मुख्य अतिथि रहेंगी, उद्घाटन सत्र के बाद दो पैनल डिस्कशंस का भी आयोजन किया जाएगा. पहला पैनल डिस्कशन ''फ्यूचर रेडी एमएसएमई'' विषय पर और दूसरा पैनल डिस्कशन ''रीइमेजिंग रोल ऑफ रीजनल एसोसिएशंस फॉर एमएसएमई ग्रोथ स्टोरी'' विषय पर आधारित होगा.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की बदनाम मुन्नी ने बोल्ड फोटोशूट से मचाया धमाल, अदाएं देख छूटे फैंस के पसीने
राजस्थान एमएसएमई समिट आयोजन होटल रमाडा में कल सुबह 10 बजे होगा, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, प्रेसिडेंट उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और चेयरमैन, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड संजय सिंघल, रिसर्जेंट इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश गाडिया, चेयरमैन, फिक्की राजस्थान सब-कमेटी ऑन एमएसएमई और प्रेंसिडेंट, द एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान एन के जैन, चीफ ऑफ स्टाफ, दक्षिण पश्चिमी कमांड और कर्नल द ग्रेनेडियर, लेफ्टिनेंट जनरल ए.अरुण, वाईएसएम एसएम, वीएसएम, चेयरमैन फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल और सीएमडी रणधीर विक्रम सिंह, फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के एडवाइजर अजय सिंघा भी समिट में संबोधित करेंगे.