कहीं उमस का सितम तो कहीं बारिश से राहत, आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1247618

कहीं उमस का सितम तो कहीं बारिश से राहत, आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: बीते 5 दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश के नहीं होने से अब गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बीती रात 15 जिलों का तापमान 27 डिग्री के पार दर्ज किया गया. 

कहीं उमस का सितम तो कहीं बारिश से राहत, आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

Jaipur: प्रदेश में 30 जून को मानसून ने तो दस्तक दी. इसके साथ ही महज 48 घंटों में ही मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया. मानसून के प्रवेश के साथ ही दो दिनों तक मानसून की बारिश राहत बनकर बरसी भी, लेकिन 3 जुलाई से मानसून की बेरुखी अधिकतर जिलों में देखने को मिली. 

बीते 5 दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश के नहीं होने से अब गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को राहत तो दी, लेकिन दिन और रात के बढ़ते हुए तापमान ने फिर से लोगों को सताना शुरू कर दिया है. साथ हीं, उमस के चलते लोगों के पसीने छूट रहे हैं. 

कुछ हिस्सों में मानसून मेहरबान, तो कहीं उमस का सितम
बीते 5 दिनों से प्रदेश में मिला जुला मौसम किया जा रहा दर्ज
15 जिलों में बीती रात का तापमान 27 डिग्री के पार दर्ज
30.2 डिग्री के साथ फलोदी में बीती रात रही सबसे गर्म रात
वहीं अंता बांरा में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 56 एमएम बारिश दर्ज
सीकर 15 एमएम, अजमेर में 10.2 एमएम बारिश की गई दर्ज
जयपुर में भी बीती रात 9.3 एमएम बारिश की गई दर्ज
दर्जनभर जिलों में 2 से 10 एमएम तक बारिश की गई दर्ज
भीषण गर्मी और उमस के चलते लोगों के छूट रहे पसीने

बीती रात प्रदेश में मिला जुला तापमान दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश के करीब दो दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का तापमान 27 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो वहीं फलोदी में 30.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात भी दर्ज की गई, तो वहीं दूसरी ओर दर्जनभर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को राहत भी दी. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 56 एमएम बारिश अंता बारां में दर्ज की गई. साथ हीं, दर्जनभर जिलों में 2 एमएम से 15 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. 

बीती रात प्रदेश में मिला जुला रहा रात का तापमान
अजमेर 24.5 डिग्री, भीलवाड़ा 26.6 डिग्री, वनस्थली 27.1 डिग्री
अलवर 28 डिग्री, पिलानी 26.2 डिग्री, सीकर 23.5 डिग्री
कोटा 26.3 डिग्री, बूंदी 25.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 26.3 डिग्री
डबोक 25.2 डिग्री, बाड़मेर 29.6 डिग्री, जैसलमेर 27.4 डिग्री
जोधपुर 29.8 डिग्री, फलोदी 30.2 डिग्री, बीकानेर 26.8 डिग्री
चूरू 24.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 29 डिग्री, धौलपुर 28 डिग्री
नागौर 27.4 डिग्री, डूंगरपुर 26 डिग्री, जालोर 28.1 डिग्री
सिरोही 27.7 डिग्री, करौली 27.5 डिग्री, बांसवाड़ा 27.3 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से कई जिलों में मानसून की मेहरबानी देखने को मिल सकती है. इस दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के अधिकतर स्थानों पर जहां तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है, तो वहीं कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. 

यह भी पढ़ेंः 'हनुमान' की 'सेना' ने दी खुली चेतावनी, एक भी हिंदू का सिर कटा.. तो 10 सिर काटेंगे
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news