Hanuman Chalisa : सोनू निगम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पाकिस्तान में जब वो शो करने करने गए थे तो खुद की और परिवार की जान उन्होने कैसे बचायी थी. सोनू निगम के मुताबिक शो के दौरान हुए बम ब्लॉस्ट के दौरान वो हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे.
Trending Photos
Hanuman Chalisa : सोनू निगम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पाकिस्तान में जब वो शो करने करने गए थे तो खुद की और परिवार की जान उन्होने कैसे बचायी थी. सोनू निगम के मुताबिक शो के दौरान हुए बम ब्लॉस्ट के दौरान वो हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे.
कलयुग के देवता हनुमान जी अपने भक्तों को बड़े से बड़े संकट से निकालते हैं. ऐसा ही सकंट फेमस सिंगर सोनू निगम पर आया था. सोनू निगम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पाकिस्तान में जब वो शो करने करने गए थे तो खुद की और परिवार की जान उन्होने कैसे बचायी थी. सोनू निगम के मुताबिक शो के दौरान हुए बम ब्लॉस्ट के दौरान वो हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे.
सोनू निगम बताते हैं कि वो अपनी मां के कहें अनुसार हर मंगलवार मंदिर जाते थे. हर शो से पहले हनुमान चालीसा पढ़ते थे. सोनू निगम का मानना है कि हनुमान चालीसा को पढ़ने से आत्मशक्ति जाग जाती है.
10 अप्रैल 2004 के दौरान सोनू निगम पाकिस्तान में थे. जहां एक कंसर्ट था. शो से पहले हमेशा की तरह सोनू निगम में हनुमान चालीसा का पाठ किया. फिर एक बस में मैं बैठा जो कंसर्ट तक जानी थी.
शो एक आर्मी एरिया में होना था. लेकिन तब हमारे पास की गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. एक ब्लास्ट और होना था लेकिन मैं और मेरा परिवार दोनों बच गये. बताया जाता है कि हमारी बस पर लगे बम का रिमोट दबा नहीं था. उस समय मैं लगातार हनुमान चालीसा को पढ़ रहा था.
सोनू निगम पहले भी कह चुके है कि उनकी मां बचपन से जोर देती थीं कि वो हर रोज हनुमान चालीसा पढ़ें और मंगलवार को मंदिर जाएं. सोनू निगम ने भी हनुमान चालीसा को अपनी आवाज भी दे चुके हैं. वो बता चुके हैं कि गाते वक्त उन्हें अपनी मां की मौजूदगी महसूस होती थी. सोनू निगम अपनी गायी हनुमान चालीसा को अपनी मां को श्रद्धांजलि मानते हैं.