दूदू में भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव को लेकर निकाली गई खास शोभायात्रा
Advertisement

दूदू में भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव को लेकर निकाली गई खास शोभायात्रा

सकल दिगंबर जैन समाज दूदू द्वारा चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का 2621 वां जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक कस्बे में मनाया गया.

शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर से नरैना सड़क होती हुई पुनः दिगंबर जैन मंदिर पंहुची.

Dudu: सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर का 2621वां जन्म कल्याण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भगवान महावीर की शोभायात्रा का आगाज कर सकल दिगंबर जैन समाज दूदू, ज्ञानमति महिला मंडल दूदू, बाल संध दूदू की मनोहर व मंत्रमुग्ध करने वाली झांकियों से सजाया गया. 

शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर से नरैना सड़क होती हुई पुनः दिगंबर जैन मंदिर पंहुची. इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. सकल दिगंबर जैन समाज दूदू द्वारा चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का 2621 वां जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक कस्बे में मनाया गया. पूर्व संध्या पर कस्बे में स्थित सभी जैन मंदिरों में मंगलाचरण का आयोजन किया गया. 

वहीं, जैन समाज के अध्यक्ष विमल कुमार छाबड़ा ने बताया कि जन्मोत्सव पर समाज के सभी साधर्मी बंधु भगवान की शोभा यात्रा में शामिल हुए. जुलूस में सकल दिगंबर जैन समाज दूदू, ज्ञानमती महिला मंडल दूदू एवं वीर बाल संध दूदू की मनोहरी व मंत्रमुग्ध करने वाली झांकियां निकाली गई. झांकियों में भगवान महावीर के, वीर अतिवीर , वर्धमान, सन्मति, महावीर नाम के नामकरण के नामकरण संबंधी, सुमेरु पर्वत पर कलश संबंधी, पंचकल्याणक संबंधी झांकियों द्वारा भगवान महावीर के गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान एवं मोक्ष कल्याण को दर्शाया गया. 

यह भी पढ़ें: Karauli Riots: बीजेपी दौरे को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा-हिंसा भड़काने का कर रहे काम

शोभा यात्रा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दूदू से प्रारंभ होकर नरेना रोड होते हुए उन्हें आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची. जहां भगवान महावीर का कलशाभिषेक किया गया. इस दौरान मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. साथ ही, समाज़ के लोगों द्वारा भगवान महावीर की आरती उतारकर पूजा अर्चना की गई. उसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.

रिपोर्ट: अमित यादव

Trending news