सचिन पायलट और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के ऐसे थे रिश्ते, जानिए पायलट ने क्या कहा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1140726

सचिन पायलट और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के ऐसे थे रिश्ते, जानिए पायलट ने क्या कहा

प्रदेश में दोनों गुर्जर नेता पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के रिश्ते भले ही खट्‌टे-मीठे रहे पर कोई ऐसी बात कभी सामने नहीं आर्इ जिससे दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई हो.  यह भी पढ़ें: प्रदेश में डॉक्टरों को सुरक्षा देने के लिए गहलोत सरकार उठाएगी ये बड़ा क

सचिन पायलट और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के ऐसे थे रिश्ते, जानिए पायलट ने क्या कहा

Jaipur: प्रदेश में दोनों गुर्जर नेता पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के रिश्ते भले ही खट्‌टे-मीठे रहे पर कोई ऐसी बात कभी सामने नहीं आर्इ जिससे दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई हो. 

यह भी पढ़ें: प्रदेश में डॉक्टरों को सुरक्षा देने के लिए गहलोत सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम

किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर सचिन पायलट ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया- 'कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित हो गया है.. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

 

यूं तो गुर्जर आंदोलन के दौरान सचिन पायलट ने किरोड़ी सिंह बैसला से दूरी बना ली थी. यही बात कर्नल को नागवार गुजरती थी. हांलाकि दोनों नेताओं में मतभेद जरूर थे पर कभी मनभेद नहीं रहा. 

 

जब सचिन पायलट ने कहा- मुझे हराने के लिए...
वर्ष 2018 के चुनाव के दौरान दौसा जिले की महुवा विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित कर रहे थे. तब उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हराने के लिए दो-दो किरोड़ी पैदा हो गए हैं. उनके अनुसार एक किरोड़ी यानी किरोड़ी लाल मीणा और दूसरे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला. गौरतलब है कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का 84 साल की उम्र में जयपुर में गुरुवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को उनके पैतृक गांव मूडिया में किया गया. इस दौरान पैतृक गांव मूडिया में बैंसला की अंत्येष्टि में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा.  कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री शकुंतला रावत, विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष राकेश टिकैट, दिल्ली विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सहित मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश हरियाणा के भी कई जनप्रतिनिधि सहित गुर्जर समाज के प्रमुख नेता आरक्षण आंदोलन समिति के पदाधिकारी कर्नल बैंसला को अंतिम विदाई देने पहुंचे. 

Trending news