राजस्थान पुलिस से बैंकों, केंद्रीय कार्यालयों, पोस्ट ऑफिस, निजी संस्थाओं को सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड उपलब्ध कराई जा रही है. सुरक्षा के लिए दी जा रही इस गार्ड के लिए राजस्थान पुलिस पुनर्भुगतान वसूलती है. सरकार ने सुरक्षा के बदले पुनर्भुगतान की दरें तय कर रखी है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान में अब पुलिस की सुरक्षा लेना और महंगा हो गया है. कॉन्स्टेबल से एएसपी तक की सुरक्षा लेने के लिए हर रोज 7688 से 17311 रुपये खर्च करने होंगे. पुलिस मुख्यालय ने बढ़ी हुई पुलिस गार्ड की दरों का आदेश जारी कर दिया है. पुलिस सुरक्षा गार्ड की बढ़ी हुई दरें एक जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं.
राजस्थान पुलिस से बैंकों, केंद्रीय कार्यालयों, पोस्ट ऑफिस, निजी संस्थाओं को सुरक्षा के लिए पुलिस गार्ड उपलब्ध कराई जा रही है. सुरक्षा के लिए दी जा रही इस गार्ड के लिए राजस्थान पुलिस पुनर्भुगतान वसूलती है. सरकार ने सुरक्षा के बदले पुनर्भुगतान की दरें तय कर रखी है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan New Guideline: यूनिवर्सिटी-कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर होगा ये एक्शन, जान लें ये नियम
पुलिस मुख्यालय ने 1 जनवरी को पुलिस सुरक्षा गार्ड की नई दरें निर्धारित की हैं. इधर बढ़ी हुई दरों के कारण कई बैंकों ने तो पुलिस सुरक्षा के बजाय प्राइवेट गार्ड लेना शुरू कर दिया है. पुलिस सुरक्षा गार्ड न केवल सरकारी कार्यों के लिए दी जाती है, बल्कि यह गैर पुलिस कार्यो के लिए भी दी जाती है. करीब दस साल पहले तक पुलिस सुरक्षा गार्ड की दरें लोगों के दायरे में थी लेकिन अब इतनी बढ़ गई हैं कि संस्थाएं पुलिस गार्ड लेने से किनारा कर रही हैं.
इस तरह महंगी हुई पुलिस सुरक्षा
- गृह विभाग ने 19 मई 1998 को पुलिस गार्ड की दरों में संशोधन किया था.
- इसके बाद 15 जनवरी 2008 को गृह विभाग ने आदेश दिए थे, दरें 1 जनवरी 2007 से लागू की गई थी.
- फिर 11 नवम्बर 2019 को दरें बढ़ाने के आदेश जारी किए गए.
- साथ ही यह तय किया गया कि हर साल दस प्रतिशत की दर से सुरक्षा दरें बढ़ाई जाएगी.
-गृह विभाग के आदेश के अनुरूप एडीजी पी एंड डब्ल्यू ने सुरक्षा दरें बढ़ाने के आदेश जारी किए.
- वर्ष 2021 में लागू दरें
अब एक जनवरी 2022 से लागू होगी ये नई दरें
रैंक दरें लागू
एएसपी 17311
डीएसपी 15109
इंस्पेक्टर 12836
एसआई 10998
एएसआई 9825
हैडकॉन्स्टेबल 7734
कॉन्स्टेबल 7688