बगरू कृषि मंडी में लौटी रौनक, मूंगफली की उपज से गुलजार हुआ मार्केट
Advertisement

बगरू कृषि मंडी में लौटी रौनक, मूंगफली की उपज से गुलजार हुआ मार्केट

 बगरू कृषि उपज मंडी इन दिनों रबी फसल की उपज से गुलजार नजर आने लगी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: बगरू कृषि उपज मंडी इन दिनों रबी फसल की उपज से गुलजार नजर आने लगी है. मंडी में सुबह से ही किसानों की चहल कदमी शुरू हो जाती है जो देर शाम तक जारी रहती है. इन दिनों रबी फसल में मूंगफली अच्छी आवक हो रही है.

यह भी पढ़ें-पटवार परीक्षा देते पकड़ी गई मुन्नाभाई गैंग से जुड़ा खुलासा, सेटलमेंट ऑफिस का बाबू निकला सरगना

मंडी में रोजाना करीब 5000 बोरी मूंगफली की आवक हो रही है. मूंगफली उपज का बगरू कृषि मंडी में अच्छे भाव मिलने के कारण नागौर, जोधपुर तक का किसान बगरू कृषि मंडी में अपनी उपज बेचने आ रहा है. यहां मूंगफली 4500 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है. कस्बे के लिंक रोड पर दिनभर मंडी में आने वाले किसानों के वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है.

Report- Amit Yadav

Trending news