मातमी धुनों के बीच निकला ताजियों का जुलूस, कर्बला में हुआ सुपर्द ए खाक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1296532

मातमी धुनों के बीच निकला ताजियों का जुलूस, कर्बला में हुआ सुपर्द ए खाक

इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम के मौके पर शहरभर में ताजियों का जुलूस निकला गया.

मोहर्रम के मौके पर निकले ताजियें

Jaipur: इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम के मौके पर शहरभर में ताजियों का जुलूस निकला गया. चारदीवारी समेत अन्य जगहों से दोपहर बाद से मातमी धुनों के बीच मोहल्लों से ताजिए निकाले गए, जो पूरे शहर में घूमते हुए बड़ी चौपड़ पहुंचे. इन ताजियों को मातमी धुनों के बीच जलमहल स्थित कर्बला में सुपुर्दे ए खाक किया गया. 

यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा

इस दौरान बड़ी चौपड समेत बरामदों की छतों पर बडी संख्या में लोग ताजियों का जुलूस देखने पहुंचे. सिटी पैलेस का सोने-चांदी का ताजिया आकर्षण का केन्द्र बना रहा.प्रदेश में मुहर्रम के त्यौहार को देखते हुए, जगह जगह पुलिस मुस्तैद नजर आई. राजधानी में भी मुहर्रम को लेकर पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद नजर आई. जुलूस में शामिल हुए हजारों लोग साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश देते नजर आये.

Reporter - Damodar Raigar

 

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें

यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल

यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना

यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के

Trending news