पहले पीरियड्स पर भारत में यहां होता है जश्न, शादी की तरह भव्य होता है समारोह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1559791

पहले पीरियड्स पर भारत में यहां होता है जश्न, शादी की तरह भव्य होता है समारोह

First Period Celebration : भारत में आज भी पीरियड्स के बारे में बात करना उतना सहज नहीं हो सकता है. ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि भारत के ही कुछ इलाकों में एक लड़की के पीरियड्स की शुरुआत को जश्न की तरह मनाया जाता है तो आपको कैसा लगेगा. जी हां दक्षिण भारत और उत्तर पूर्व भारत में पीरियड्स की शुरुआत पर जश्न होता है. पूरा परिवार इकट्ठा होता है और लड़की को स्पेशल फील कराया जाता है. इस दौरान लड़की को खूब सारे उपहार भी दिये जाते हैं

पहले पीरियड्स पर भारत में यहां होता है जश्न, शादी की तरह भव्य होता है समारोह

First Period Celebration : भारत में आज भी पीरियड्स के बारे में बात करना उतना सहज नहीं हो सकता है. ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि भारत के ही कुछ इलाकों में एक लड़की के पीरियड्स की शुरुआत को जश्न की तरह मनाया जाता है तो आपको कैसा लगेगा. जी हां दक्षिण भारत और उत्तर पूर्व भारत में पीरियड्स की शुरुआत पर जश्न होता है. पूरा परिवार इकट्ठा होता है और लड़की को स्पेशल फील कराया जाता है. इस दौरान लड़की को खूब सारे उपहार भी दिये जाते हैं

Horoscope 06 february : कुंभ आत्मविश्वास से जीतेंगे दिल, मीन लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक रहेगा दिन

असम 

fallback
जब लड़की को पहली बार पीरियड्स होते हैं तो तुलोनिया बिया नाम का त्योहार मनाया जाता है. जो शादी समारोह जैसा ही रिवाज है. लड़की को कोई काम नहीं करना होता है एक अलग कमरे में उसे सात दिन रखा जाता है. माना जाता है कि इस दौरान सूर्य, चंद्रमा और सितारों को देखना अशुभ है. फिर 7 दिन के बाद लड़की को सजाया जाता है और केले के पौधे से उसकी शादी की कजाती है. इस समारोह में लड़की सभी रिश्तेदार आते हैं और उसको उपहार देते है.

 

तामिलनाडु

fallback
यहां लड़की को पहली बार पीरियड्स आने पर मंजल निरातु विज़ा त्योहार होता है. शादी के तरह कार्ड बांटे जाते हैं. लड़की के चाचा मिलकर नारियल-आम और नीम के पत्तों से बनी झोपड़ी जिसे आम भाषा में कुदिसाई करते हैं बनाते हैं. फिर लड़की को हल्की के पानी से नहलाया जाता है और वो उसी कुदिसायी में रहती है. इस झोपड़ी (कुदिसायी) स्वादिष्ट पकवान बनते हैं. अब लड़की को नहलाने के बाद उसे रेशम की साड़ी पहनाते हैं. जेवर पहनाते हैं इस प्रक्रिया को पुण्य धनम कहते हैं. झोपड़ी को हटा दिया जाता है और पंडित घर को शुद्ध करता है.

कर्नाटक

fallback

यहां लड़की को पहली बार पीरियड्स होने पर ऋतुशुद्धि या फिर ऋतु कला संस्कार होता है.  पहली बार लड़की को बिल्कुल वैसी ही साड़ी पहनाई जाती है. जैसी की शादी के दौरान पहनायी जाती है. इस प्रक्रिया के जरिये लड़की को पीरियड्स से जुड़ी बातें समझाई जाती है ताकि आगे कोई समस्या उसे ना हो.

यौन इच्छाओं को मारने के लिए ऐसे होता है लड़कियों का खतना 
 

 

आंध्रप्रदेश

fallback
पहली बार पीरियड्स होने पर लड़की के लिए घर पर समारोह होता है. जिसे पेडमनिषी पंडगा कहा जाता है. ये पीरियड्स के पहले,5वें या आखिरी दिन होता है. पहले दिन मंगल स्नान होता है. जिसमें 5 महिलाएं लड़की को नहलाती है. इनमें लड़की की मां नहीं होती है. एक अलग कमरे में लड़की को रखा जाता है. जितने दिन ये समारोह चलता है लड़की के लिए सब कुछ नया होता है जैसे कपड़े, खाना, गद्दा, बेडशीट. आखिरी दिन लड़की को चंदन का लेप लगाया जाता है और साथ ही चाचा की तरफ से साड़ी और ज्वैलरी उपहार में दी जाती है.

ओड़िशा 

fallback
पहली बार पीरियड्स होने पर ओडिशा में राजा प्रभा नाम का समारोह होता है. यहां के लोगों का मानना है कि इस दौरान धरती मां को पीरियड्स होते हैं. पीरियड्स के चौथे दिन लड़की को नहलाया जाता है.  महिलाएं और लड़कियां किसी भी तरह के काम से ब्रेक लेकर नए कपड़े और मिठाइयों के साथ जश्न मनाती हैं। इस दौरान लड़की कोई काम नहीं करती और नए कपड़ों और मिठाइयों का आनंद लेती है.

हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से तीसरा संस्कार जो मां के गर्भ में ही होना है जरूरी
 

 

 

 

Trending news