ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति बुरे फल की प्राप्ति भाग्य के कारण नहीं बल्कि उसके कर्मों या बुरी आदतों के कारण मिलते हैं. ऐसे में नियमित रूप से कुछ आदतों में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है.
Trending Photos
Jaipur: ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति बुरे फल की प्राप्ति भाग्य के कारण नहीं बल्कि उसके कर्मों या बुरी आदतों के कारण मिलते हैं. ऐसे में नियमित रूप से कुछ आदतों में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है. जरा-सी लापरवाही आपको कंगाल बना सकती है.
इन आदतों से रुष्ट होती है मां लक्ष्मी
-कभी भी पैर घसीट-घसीट कर ना चलें
-इस आदत से वैवाहिक जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है और आपसी मनमुटाव होता है
-किचन में जूठे बर्तन और सामान फैले ना छोड़ें
-घर की बिखरी रसोई को दरिद्रता का कारण माना गया है
-रसोई घर व्यवस्थित ना रखने से फिजूल के खर्चे बढ़ते हैं और जेब में पैसा नहीं टिकता
-बेवजह बैठे-बैठे नाखून चबाना बुरी आदत माना जाता है
-नाखून चबाने से व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर हो जाता है
-सूर्य कमजोर होने से मान-सम्मान, स्वास्थ्य और कार्यों पर गलत प्रभाव दिखता है
-इधर-उधर बिखरे जूते-चप्पल व्यक्ति के र्भाग्य पर बुरा असर डालते हैं
-बिखरे जूते-चप्पलों से व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है
इन आदतों से रुष्ट होती है मां लक्ष्मी
-घर में जूते-चप्पल बिखरे हुए हों तो व्यक्ति के बनते काम बिगड़ने लगते हैं
-आसपास गंदगी होने से जीवन में मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और सुख-समृद्धि समाप्त हो जाती है