इस दिवाली IRCTC चलाएगा विशेष ट्रेन, स्लीपर क्लास में किराया 16 हजार रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1002401

इस दिवाली IRCTC चलाएगा विशेष ट्रेन, स्लीपर क्लास में किराया 16 हजार रुपये

भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) इस बार दिवाली के बाद रामायण यात्रा ट्रेन चलाएगा.

फाइल फोटो

Jaipur : भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) इस बार दिवाली के बाद रामायण यात्रा ट्रेन चलाएगा. भगवान श्री राम के जन्मस्थल, राम विवाह और उनके वनवास से जुड़े प्रमुख स्थलों की सैर कराने के लिए यह ट्रेन (Ramayan Yatra Train) संचालित होगी.  

श्री रामायण यात्रा ट्रेन 25 नवंबर को श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) से रवाना होगी. यह ट्रेन हरियाणा, पंजाब, के अबोहर, पटियाला, पानीपत, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी और अलवर होकर जयपुर आएगी. 25 नवंबर को ही शाम को जयपुर (Jaipur) से यह ट्रेन रवाना होगी. 

यह भी पढे़ं- यहां माता की मूर्ति के मुंह में लगाई जाती है शराब की बोतल, राज जानकर हो जाएंगे हैरान

श्री रामायण यात्रा ट्रेन 17 दिन और 16 रात को संचालित होगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास में किराया (Ramayan Yatra Train Fair) 16065 रुपए लगेगा, जबकि थर्ड एसी क्लास में किराया 26775 रुपए लगेगा. स्टेशन से धार्मिक स्थल तक जाने के लिए बस की व्यवस्था होगी.

Trending news