Alwar में आज 600 अभ्यर्थियों ने दोबारा दी REET परीक्षा, बोले- पहले से बहुत कठिन था पेपर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1008370

Alwar में आज 600 अभ्यर्थियों ने दोबारा दी REET परीक्षा, बोले- पहले से बहुत कठिन था पेपर

अलवर जिले के मांढ़ण में 26 सितंबर को रीट के एग्जाम के दौरान अव्यवस्थाओं के चलते सेंटर पर पेपर देरी से पहुंचने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके चलते कमला देवी महाविद्यालय सेंटर के सभी 600 अभ्यर्थियों के दोबारा पेपर कराने का निर्णय हुआ था.

एक अभ्यर्थी छात्रा ने कहा कि पिछली बार का हमसे बदला लिया गया है.

Alwar: प्रदेश भर में 26 सितंबर को हुई रीट परीक्षा (REET Exam) के दौरान अलवर (Alwar) जिले के मांढ़ण के ढीकवाड़ गांव स्थित कमला देवी महाविद्यालय (Kamala Devi Mahavidyalaya) में पेपर देरी से पहुंचने के चलते सेंटर के 600 अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित हुई थी. 

इसके बाद आज 16 अक्टूबर को सभी का दोबारा रीट का एग्जाम हुआ, जिसमे अभ्यर्थियों ने पहले के मुकाबले इस बार पेपर कठिन आना बताया और इसके लिए इसका रिजल्ट उससे अलग रखने की मांग अभ्यर्थियों ने की है.

यह भी पढे़ं- Dotasara के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- तमाम भाजपा नेता चाहते हैं REET दोबारा हो

 

अलवर जिले के मांढ़ण में 26 सितंबर को रीट के एग्जाम के दौरान अव्यवस्थाओं के चलते सेंटर पर पेपर देरी से पहुंचने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके चलते कमला देवी महाविद्यालय सेंटर के सभी 600 अभ्यर्थियों के दोबारा पेपर कराने का निर्णय हुआ था.

इसके चलते आज 16 अक्टूबर अलवर शहर में दो परीक्षा केंद्र यशवंत उच्च माध्यमिक और एसएमडी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाये गए, जहां सुबह 10 बजे से साढ़े बारह बजे तक रीट का पेपर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ.

पहले से कठिन आया था पेपर
यहां विभिन्न जिलों से आये अभ्यर्थियों ने बताया आज का एग्जाम पहले के मुकाबले कठिन आया इसके चलते उन्हें कट ऑफ में पिछड़ने की उम्मीद है. साथ ही कई अभ्यर्थियों ने मांग की इस सेंटर का परिणाम अलग से घोषित हो. स्केलिंग अलग से की जाए नहीं तो कहीं न कहीं आज का पेपर कठिन होने से उन्हें खामियाजा उठाना पड़ेगा. 

छात्रा ने कही यह बड़ी बात
एक अभ्यर्थी छात्रा ने तो यहां तक कहा कि पिछली बार का हमसे बदला लिया गया है. पेपर भी कठिन आया और यहां तक कि चप्पलों को भी उतरवा दिया गया.

क्या कहना है परीक्षा नोडल अधिकारी का
इस संदर्भ में परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम सिटी डॉक्टर सुनीता पंकज ने बताया कि आज दो सेंटर पर रीट की परीक्षा कराई गई, जिसमें यशवंत स्कूल और एसएमडी में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा सम्पन्न हुई. इसमें करीब 85 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई है.

Reporter- JUGAL GANDHI

 

Trending news