एक बार फिर टमाटर हुए 250 रुपये के 1 किलो, जानिए रेट बढ़ने की वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1808378

एक बार फिर टमाटर हुए 250 रुपये के 1 किलो, जानिए रेट बढ़ने की वजह

Rajasthan News: एक बार फिर टमाटर के दाम बढ़ गए हैं, जिसके चलते बाजारों में टमाटर 250 रुपये प्रति किलो दर से बिक रहा है. जानिए टमाटर महंगे होने की वजह. 

एक बार फिर टमाटर हुए 250 रुपये के 1 किलो, जानिए रेट बढ़ने की वजह

Rajasthan News: टमाटर के दाम फिर से बढ़ गए है, जिसके चलते बुधवार को फुटकर बाजार में टमाटर 250 रुपये प्रति किलो दर से बिक रहा है. वहीं, मंडी के थोक बाजार में 160 से 180 रुपये प्रति बिक रहा है. 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में टमाटर के भाव आसमान छूने से लोग टमाटर खरीदने से बचने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश में तूफान-बाढ़ के चलते रास्ते बंद होने से टमाटर की आवक बंद हुई हैं. वहीं बेंगलुरु में अधिक बारिश होने से टमाटर की खेती प्रभावित होने से टमाटर की आवक कम हुई. इसी वजह से टमाटर महंगे दामों पर मंडियों में बेचे जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कमान गौरव गोगोई के हाथ, टिकट बंटवारे में सचिन पायलट की बात का भी होगा वजन

1 किलो टमाटर के रेट- 250 रुपये
ऐसे में अब उपभोक्ता का कहना है कि टमाटर खरीदना ऐसे लग रहा है कि जैसे सोने चांदी खरीद रहे हो. टमाटर के भाव कब कम होंगे ताकि लोग भरपूर टमाटर की खरीदारी कर सब्जी और खाने में उपयोग में ला सकें. सब्जी मंडी में टमाटर 200 से 250 रुपये किलो बेचे जा रहा हैं. 

यह भी पढ़ेंः कल लाल डायरी के पन्ने खोले, आज राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला

बाकी सब्जियों के रेट 
सब्जियों में अदरक ₹280 किलो, करेला ₹40 किलो, भिंडी ₹30 किलो, टिंडे ₹60 किलो, हरा धनिया ₹100 किलो समेत अन्य सब्जियों में भी राहत नहीं है.  

फिर बढ़े टमाटर के दाम 
बता दें कि केंद्र सरकार ने टमाटरों की कीमत देखते हुए 14 जुलाई से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी. हालांकि खुदरा कीमतें हाल ही में कम होने लगी थीं, लेकिन फिर से टमाटर की आवाक होने से इनमें कीमतों में फिर से उछाल आ गया है.

यह भी पढ़ेंः Dabur Honey : जिसे सेहतमंद समझ रहे थे वो शहद लैब टेस्ट में फेल

Trending news