व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से की मांग, अप्रैल- मई के बिजली बिल किए जाए माफ
Advertisement

व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से की मांग, अप्रैल- मई के बिजली बिल किए जाए माफ

अनलॉक फेज 3 के बाद प्रदेश में कारोबारी गतिविधियां रंग पकड़ने लगी है. 

फाइल फोटो

Jaipur : अनलॉक फेज 3 के बाद प्रदेश में कारोबारी गतिविधियां रंग पकड़ने लगी है. बाजार अब सप्ताह में 6 दिन खुल रहे हैं. अधिकतर सेक्टर में ग्राहकी दिखने से कारोबारियों के चेहरे पर खुशी है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जारी है सियासी रार! भाकर बोले-2.5 साल में 3 दल बदलने वाले वफादारी की सीख दे रहे

हालांकि पिछले घाटे से भरपाई के लिए कारोबारी प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) से राहत भी चाहते हैं. जयपुर व्यापार महासंघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को पत्र लिखकर मांग उठाई है कि उनके अप्रैल और मई माह के बिजली के बिल माफ किए जाएं. 

साथ ही एक विशेष राहत पैकेज छोटे कारोबारियों के लिए जारी किया जाए. व्यापार महासंघ ने अपने पत्र में कहा है कि कारोबारी लंबे समय से लॉक डाउन (Lockdown) की जद में है, ऐसे में उनको राहत देकर प्रदेश सरकार संजीवनी प्रदान करें.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मुख्यमंत्री वर्चुअल, जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं: सतीश पूनिया

Trending news