Trending Quiz : भारत के अलावा, किस देश में गाय की पूजा होती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2340138

Trending Quiz : भारत के अलावा, किस देश में गाय की पूजा होती है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Apart from India in which country is cow worshipped

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में हर तरह की परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और समसामयिक मुद्दों (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. दुनियाभर के मुद्दों से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, यूपएससी, रेलवे, सेना और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अहम हो गए हैं. ऐसे में हम आज आपके लिए ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
जवाब 1 - खून को साफ करने वाला अंग किडनी होता है.

सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3 -  आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 4 - महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 4 - बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 5 - दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है. 

सवाल 6 - आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.

सवाल 7 - भारत के अलावा, किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 7 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news