Trending Quiz : प्रसिद्ध 'लठ मार होली' कहां खेली जाती है?
Advertisement

Trending Quiz : प्रसिद्ध 'लठ मार होली' कहां खेली जाती है?

Trending Quiz : जीके सवालों का कोई दायरा नहीं होता है ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कहीं से भी कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.

 

At which place is the famous Lath Maar Holi played

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.

सवाल 1 -  प्रसिद्ध 'लठ मार होली' किस स्थान पर खेली जाती है?
जवाब 1 -  'लठ मार होली' बरसाना में खेली जाती है. पौराणिक कथा के मुताबिक, भगवान श्री कृष्ण राधा और उनकी सहेलियों को चिढ़ाने के लिए बरसाना गए थे. बताया जाता है, इसके जवाब में, बरसाने की औरतों ने उन्हें और उसके दोस्तों को लाठियों से खदेड़ दिया. तभी से एक चंचल परंपरा बन गई.

सवाल 2 - शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब 2 - दांत ही वो अंग हैं जो जन्म के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले ही चले जाते हैं.

सवाल 3 - भारत का सबसे खतरनाक सांप कौन सा है?
जवाब 3 - भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक ग्रीन पिट वाइपर है.

सवाल 4 - डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है?
जवाब 4 - ब्रिटिश काल में इसे हर साल तैयार किया जाता था, इसमें पूरे जिले के रिकॉर्ड रखे जाते थे.

सवाल 5 - भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
जवाब 5 - भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी.

सवाल 6 - आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 6 - सूरज जब डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता.

सवाल 7 - किस फूल का वजन 10 किलो होता है?
जवाब 7 - रेफ्लेसिया के फूल का वजन 10 किलो तक होता है.

Trending news