Jaipur News: जयपुर के बगरू में लक्खी मेला का आजाग हो चुका है. ये मेला तीन दिनों तक चलेगा.युगल स्वरूप अगले तीन दिन तक यहीं पर वन विहार करेंगे.शोभायात्रा में सजे धजे ऊंट,घोड़े और बग्गी आकर्षण का केंद्र बनें हैं.
Trending Photos
Jaipur News: राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में आज से जुगल दरबार के तीन दिवसीय प्राचीन लक्खी मेले का शुभारंभ हो गया है,मेले की परंपरा करीब 400 साल से चली आ रही है,आज सुबह निज मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जुगल महाराज पालकी में सवार होकर शाही लवाजमे और गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण पर निकले,कस्बे के प्रमुख बाजारों में भ्रमण करते हुए दोपहर करीब 12 बजे जुगल दरबार की पालकी मेला स्थल पर पहुंची.
युगल स्वरूप अगले तीन दिन तक यहीं पर वन विहार करेंगे.शोभायात्रा में सजे धजे ऊंट,घोड़े और बग्गी आकर्षण का केंद्र बने,भ्रमण मार्ग में मोरी दरवाजा और रघुनाथ बाजार में विश्राम हुआ जहां बधाई गान के दौरान कस्बे ख्यातनामा भजन गायकों ने मनोहर भजनों की प्रस्तुतियां दी.मार्ग में जगह जगह ग्रामीणों,व्यापारियों,सामाजिक संस्थानों, जनप्रतिनिधियों ने अपने आराध्य की आरती उतारी, देशी घी से निर्मित जलेबी का भोग लगा, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.दोपहर करीब 12 बजे सवारी मेला प्रांगण में पहुंचे, जहां पर युगल स्वरूप की भोग आरती की गई.
इसके साथ विधिवत तीन दिवसीय प्राचीन मेले का शुभारंभ हुआ, इस मेले का आयोजन नगर पालिका एवं श्री जुगल दरबार मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है, तीन दिवसीय मेले के दौरान कई जनप्रतिनिधियों सहित लाखों श्रद्धालु जुगल महाराज के दरबार में हजारी लगाएंगे, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 : सोशल मीडिया पर रविंद्र भाटी को समर्थन देने के बाद, अमीन खान को मिली जान से मारने की धमकी