Trending Quiz : बताएं, आखिर किस विटामिन की कमी से इंसान बूढ़ा होने लगता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2464523

Trending Quiz : बताएं, आखिर किस विटामिन की कमी से इंसान बूढ़ा होने लगता है?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज एक अच्छा माध्यम है, जनरल नॉलेज मजबूत करने का. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने  धूम मचा रखी है, क्योकि इसकी मदद से खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ाई जा सकती है.

 

due to deficiency of which vitamin a person starts aging

General Knowledge Trending Quiz : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

सवाल 1 - आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा हाथियों की संख्या पाई जाती है?
जवाब 1 - बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा हाथियों की संख्या कर्नाटक राज्य में पाई जाती है.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा जीव है, जो कभी नहीं मरता, वह हमेशा जिंदा रहता है?
जवाब 2 - बता दें कि जेलिफिश ही वो जीव है, जो कभी नहीं मरती, वह हमेशा जिंदा रहती है. 

सवाल 3 - बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.

सवाल 4 - वह कौन सा देश है जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वो देश है, जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं.

सवाल 5 - बताएं आखिर सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन असम में होता है.

सवाल 6 - बताएं आखिर तिरंगे पर अशोक चक्र किसने लगवाया था?
जवाब 6 - दरअसल, विनायक दामोदर सावरकर, जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ, कार्यकर्ता और लेखक भी थे, जिन्हें आज वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है, उन्ही के प्रस्ताव से तिरंगे पर अशोक चक्र लगया गया था.

सवाल 7 -  बताएं, आखिर किस विटामिन की कमी से इंसान बूढ़ा होने लगता है?
जवाब 7 -  नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (National Library of Medicine) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जब विटामिन डी की कमी होती है, तो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तेज होने लगती है. जो न केवल उम्र बढ़ने की दर को तेज करती है, बल्कि ऐसी स्थितियां भी बनाती है, जो अल्जाइमर रोग जैसी बीमारियों की शुरुआत भी करती हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news