Trending Quiz : काले रंग के सिलेंडर में कौन-सी गैस होती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2252511

Trending Quiz : काले रंग के सिलेंडर में कौन-सी गैस होती है?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

Which gas is in the black cylinder

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 - काले रंग के सिलेंडर में कौन-सी गैस होती है?   
जवाब 1 -  दरअसल, काले रंग के सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भरी होती है. बता दें, कि इस गैस का उपयोग आइसक्रीम बनाने और टायरों में हवा भरने के लिए किया जाता है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.

सवाल 3 -  किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब 3 - दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.

सवाल 4 - खाली पेट कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 4 - खाली पेट अंगूर खाने से इंसान की मौत हो सकती है.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं? 
जवाब  5 - दरअसल, सैन मारिनो (San Marino) ही वो देश है, जहां दो राष्ट्रपति होते हैं.

सवाल 6 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 6 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.

सवाल 7 - किस देश को दुनिया की छत कहा जाता है?
जवाब 7 - तिब्बती पठार (पामीर पठार) को विश्व की छत के रूप में जाना जाता है. इसे दुनिया की छत कहा जाता है क्योंकि यह ऊंचाई पर है. इसे पामीर पर्वत के नाम से भी जाना जाता है. यह तिआन शान, काराकोरम, कुनलुन और हिंदू कुश पर्वतमाला के साथ हिमालय का जंक्शन है.

सवाल 8 - वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब 8 - उम्र जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.

सवाल 9 - किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
जवाब 9 - नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news