Trending Quiz : हर चौथे साल फरवरी में क्यों बढ़ जाता है एक दिन?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2150252

Trending Quiz : हर चौथे साल फरवरी में क्यों बढ़ जाता है एक दिन?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Why does one day increase in February every fourth year

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  हर चौथे साल फरवरी में क्यों बढ़ जाता है एक दिन? 
जवाब 1 -  दरअसल, पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में कुल 365 दिन, 5 घंटे और 48 मिनट लगते हैं. 365 दिन को एक साल के तौर पर माना जाता है. हालांकि, अगर हम 365 दिन का साल ही हमेशा मानते रहते, तो धीरे-धीरे मौसम और कैलेंडर की तारीखों के बीच तालमेल बिगड़ने लगता. इसलिए, हर चौथे साल में 29 फरवरी का एक एक्स्ट्रा दिन जोड़कर इस अंतर को समायोजित किया जाता है. इन 5 घंटों और 48 मिनट का अंतर चार साल में लगभग 1 दिन के बराबर हो जाता है. 

सवाल 2 -  सात पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब 2 -  सिटी ऑफ रोम को सात पहाड़ियों का शहर कहा जाता है. यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है.

सवाल 3 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?
जवाब 3 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में है.

सवाल 4 - चांद पर सबसे पहले कौन सा जानवर गया था?
जवाब 4 - हालांकि, चांद पर जाने वाला पहला जानवर एक कुत्ता था.

सवाल 5 - किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब 5 - मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी से 6–7 गुना ज्यादा खारा होता है. नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछली तथा दूसरे समुद्री जीव जीवित नहीं रह सकते हैं.

Trending news