Trending Quiz : किस जगह पर बैठकर कभी खाना नहीं खाना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2470133

Trending Quiz : किस जगह पर बैठकर कभी खाना नहीं खाना चाहिए?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

At which place should one never eat food while sitting

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 - कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब 1 - नर्मदा नदी उल्टी बहती है. देश की अधिकतर नदियां वेस्ट टू ईस्ट बहती हैं जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है और अरब सागर में गिरती है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है?
जवाब 2 - घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.

सवाल 3 - भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
जवाब 3 - भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.

सवाल 4 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 4 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.

सवाल 5 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.

सवाल 6 - ट्रेन का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 6 - ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.

सवाल 7 -  किस जगह पर बैठकर कभी खाना नहीं खाना चाहिए?
जवाब 7 -  वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा, बिस्तर पर बैठकर खाना खाने को भी ठीक नहीं समझा जााता. इससे घर में दरिद्रता आती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news