Trending Quiz : दुनिया की कौन सी चीज सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2473176

Trending Quiz : दुनिया की कौन सी चीज सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?

Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

 

Which thing weighs 2 kg when dry 1 kg when wet and 3 kg when burnt

General Knowledge Trending Quiz : जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, उस जीव का नाम है बिच्छू, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि ब्रद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि गोदावरी नदी को ही ब्रद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है. 

सवाल 3 - बताएं आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो जगह है अंटार्टिका महासागर, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है. 

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब 4 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश है.

सवाल 5 - बताएं आखिर दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है?
जवाब 5 - बता दें कि दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सा देश है, जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है?
जवाब 6 - दरअसल, वो देश है आइसलैंड, जहां 2 शादियां करना अनिवार्य है. 

सवाल 7 - दुनिया की कौन सी चीज सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
जवाब 7 - बता दें, कि इस सवाल का जवाब है सल्फर (Sulphur), जो सूखा हो तो 2 किलो, गीला हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news