कोरोना के आंकड़ों में कमी आने के साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं में अब राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बेचैनी बढ़ने लगी है.
Trending Photos
Jaipur : कोरोना के आंकड़ों में कमी आने के साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं में अब राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बेचैनी बढ़ने लगी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने भी संकेत दिए हैं कि जून महीने में जिला और ब्लॉक स्तर की करीब 10,000 राजनीतिक नियुक्तियां कर ली जाएंगी. पार्टी में इसे लेकर होमवर्क पूरा हो गया है जल्द ही उच्च स्तर पर बैठक कर नामों पर मुहर लगा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-राजस्थान सरकार पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत: गहलोत
बीते ढाई साल से भी ज्यादा समय से राजनीतिक नियुक्तियों (Political Appointment) का इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. कोरोना संकट के बीच प्रदेश कांग्रेस जून माह के अंत तक प्रदेश में जिला और ब्लॉक लेवल पर 15 हजार से भी ज्यादा राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा देने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके संकेत दिए हैं. डोटासरा का कहना है कि जून के अंत तक जिला और ब्लॉक लेवल पर राजनीतिक नियुक्तियां कर दी जाएंगी. हालांकि सूत्र बताते हैं कि जिला-ब्लॉक लेवल की राजनीतिक नियुक्तियों में आम कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों से वंचित रहना पड़ सकता है.
दऱअसल जिला और ब्लॉक लेवल पर होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में अधिकांश जगह स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, प्रधान, उप प्रधान और जिला परिषद सदस्यों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी. प्रदेश कांग्रेस (Rajasthan Congress) की ओर से करीब 4 माह जो परफॉर्मा जारी किए गए थए उनमें भी जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों के कॉलम के आगे प्रधान, उपप्रधान और जिला परिषद सदस्य का नाम भरना था. ऐसे में पहली प्राथमिकता प्रधान, उपप्रधान और जिला परिषद सदस्यों को दी गई है. इसके अलावा दूसरी प्राथमिकता कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी गई है.
प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फरवरी माह में जिला और ब्लॉक लेवल की राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने वाले नामों को भरने वाले परफॉर्मा जिलों के प्रभारियों को सौंपे थे और उसके बाद जिलों के प्रभारियों ने परफॉर्मा में नाम भरकर प्रदेश कांग्रेस और प्रदेश प्रभारी अजय माकन को भेज दिए हैं. हालांकि प्रदेश में विभिन्न विभागों से जुड़ी 85 समितियां जिनमें राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने जिला स्तरीय समितियों में केवल 15 ही समितियों में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नाम मांगे हैं. दावा किया जा रहा है था कि इन समितियों में 15 हजार कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियु्क्तियों में एडजस्ट किया जाएगा.
जिला ओर उपखंड स्तर पर जहां राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं. उनमें
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति
जिला स्तरीय समन्वय समिति
जिला स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति
जिला लोक शिक्षा समिति
प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक मामलात कमेटी
जिला स्तरीय जल वितरण समिति
संभाग स्तरीय जल वितरण समिति
जिला महिला सहायता समिति
जिला क्रीड़ा परिषद समिति
20 सूत्री कार्यक्रम आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति.
इसके अलावा उपखंड स्तरीय सतर्कता समिति, उपखंड स्तरीय वन अधिकारी समिति उपखंड स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति, पेय जल प्रदूषण की रोकथाम हेतु समिति और उपखंड स्तरीय जल वितरण समिति मैं भी नियुक्तियां की जानी है
कहा जा रहा है कि 15 जून के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) बीच बैठक होगी. बैठक में जिला और ब्लॉक लेवल की नियुक्तियों पर चर्चा कर राजनीतिक नियुक्तियां जारी कर दी जाएंगी. प्रदेश के 12 जिले ऐसे हैं जहां पर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव आगामी समय में होने हैं. ऐसे में इन जिलों में जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां जिला परिषद और पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद ही बन सकेंगी. उम्मीद है आप देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर ही सही पार्टी को सत्ता में लाने वाले और निकाय पंचायत चुनाव जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत का उचित सम्मान मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें-Corona में भामाशाह ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, मसीहा बने आशुसिंह सुरपुरा