अनोखी प्रतियोगिता! सांगानेर में सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण करने वाली कॉलोनी को मिलेगा 11 लाख के विकास कार्यों का पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1298491

अनोखी प्रतियोगिता! सांगानेर में सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण करने वाली कॉलोनी को मिलेगा 11 लाख के विकास कार्यों का पुरस्कार

भारत इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 15 अगस्त 2022 को भारत को स्वतंत्र हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे. लिहाजा ऐसे में देश भर में कहीं हर घर तिरंगा लगा कर तो कहीं कई प्रतियोगिता आयोजित कर स्वतंत्र दिवस मनाया जाएगा.

अनोखी प्रतियोगिता! सांगानेर में सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण करने वाली कॉलोनी को मिलेगा 11 लाख के विकास कार्यों का पुरस्कार

Jaipur: भारत इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 15 अगस्त 2022 को भारत को स्वतंत्र हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे. लिहाजा ऐसे में देश भर में कहीं हर घर तिरंगा लगा कर तो कहीं कई प्रतियोगिता आयोजित कर स्वतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा में एक बेहद ही रोचक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में बीजेपी घर-घर तिरंगा अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य लिया गया है. इसी के मद्देनजर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अशोक लाहोटी ने रोचक प्रतियोगिता का ऐलान किया है.

लाहोटी ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण करने वाली प्रत्येक कॉलोनी और व्यापार मंडल को 11–11 लाख रुपए के विकास कार्यों का पुरस्कार दिया जाएगा. सांगानेर विधायक ने कहा कि इस तरह क्षेत्र में कुल चार करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों के पुरस्कार की घोषणा की जाएगी.

इसके लिए एक ऐप भी विकसित किया गया है. जिसके लिंक पर जाकर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने ध्वजारोहण की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं. लाहोटी ने बताया कि क्षेत्र के गणमान्य लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी और वह कमेटी ही इसका निर्धारण करेगी, कि सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण किस कॉलोनी या व्यापार मंडल की तरफ से किया गया है. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के दौरान यह प्रतियोगिता रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की बहन को मिला ये खास तोहफा

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें 

Trending news